धोनी ने हैदराबाद से मिली हार के बाद कहा-हम 15-20 रन पीछे रह गए

 धोनी ने हैदराबाद से मिली हार के बाद कहा-हम 15-20 रन पीछे रह गए

चेन्नई । चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को आईपीएल 2025 में एक और करारी हार झेलनी पड़ी। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के हाथों 5 विकेट से हार के बाद कप्तान एमएस धोनी ने माना कि उनकी टीम कम से कम 15-20 रन पीछे रह गई।

इस हार के साथ सीएसके ने अपने 9 में से 7 मैच गंवा दिए हैं और अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है।

धोनी ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि हमने लगातार विकेट गंवाए। पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 154 रन न्यायोचित स्कोर नहीं था। आठवें-नौवें ओवर के बाद पिच थोड़ा धीमा जरूर हुआ, लेकिन ऐसा कुछ असामान्य नहीं था। रनिंग बेहतर होती तो हम कुछ और रन जोड़ सकते थे।"

उन्होंने यह भी कहा कि गेंदबाज़ों ने कोशिश की, खासकर स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन स्कोर छोटा था।

धोनी ने टीम की एक बड़ी कमजोरी की ओर इशारा किया, उन्होंने कहा, "हम मिडल ओवर्स में स्पिन के खिलाफ रन बनाने में संघर्ष कर रहे हैं। हमें या तो चतुराई से रन निकालने होंगे या बड़े शॉट लगाने होंगे। वहीं हम चूक रहे हैं। ये ओवर्स बेहद अहम होते हैं जहां 5-10 रन ज़्यादा बन सकते हैं।"

जहां एक ओर टीम का मिडल ऑर्डर लड़खड़ाता रहा, वहीं 21 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस ने पहली बार मौका मिलने पर प्रभावित किया। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 42 रन बनाए और चार छक्के उड़ाए। धोनी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, "ब्रेविस ने शानदार बल्लेबाज़ी की। हमें मिडल ऑर्डर में इसी तरह की पारी की जरूरत थी।"

ये पहली बार था जब एसआरएच ने चेपॉक में सीएसके को हराया। इस सीज़न में सीएसके ने अपने पांच में से चार होम मैच गंवाए हैं। अब अगला मुकाबला 30 अप्रैल को चेपॉक में ही पंजाब किंग्स के खिलाफ है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सूरजपुर जिले में नग्न अवस्था में मिला नाबालिग बच्ची का शव, पुलिस जांच में जुटी सूरजपुर जिले में नग्न अवस्था में मिला नाबालिग बच्ची का शव, पुलिस जांच में जुटी
बलरामपुर/सूरजपुर। सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के सेंदरी जंगल में शनिवार को 14 वर्षीय बच्ची का नग्न अवस्था में...
प्रेम प्रसंग में युवक की चाकू मारकर हत्या
बारात से लौट रही कार नहर में गिरी...
आग्नेयास्त्र के साथ युवक गिरफ्तार...
फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' की पहले दिन की कमाई सिर्फ एक कराेड़
शहर में भीषण पेयजल संकट : लोगों ने किया जोधपुर- जयपुर हाईवे जाम, लगी वाहनों की कतारें
भगवा ध्वज का अपमान : देवता चित्रित ध्वज को पैरों से रौंदा, बाजार बंद