कानपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

कानपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

कानपुर । पूर्वी जोन की चकेरी पुलिस और गौतस्कर के बीच शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ हो गयी। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए वाहन चेकिंग लगाकर बाइक सवार शातिरों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में शातिर बदमाश आकिब के पैर पर गोली लग गई जबकि उसका दूसरा साथी इदरीश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। यह जानकारी डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने दी।

पुलिस ने बताया कि सर्विलांस और मुखबिर द्वारा सटीक सूचना मिली कि सनिगवां की तरफ शातिर बदमाश अपने एक साथी के साथ बाइक पर आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शातिर गौतस्कर को रोकने का प्रयास किया। तो उसने पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की एक गोली बदमाश आकिब के पैर पर जा लगी। इसी बीच उसका दूसरा साथी इदरीश मौके से फरार हो गया।

पकड़े गए आरोपित के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों जूही नौबस्ता हनुमंत विहार किदवई नगर समेत अन्य थानों में चोरी, लूट, बलवा और गोकशी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपित को प्राथमिक उपचार के लिए काशीराम ट्रामा सेंटर भेज दिया है। अब उसके दूसरे साथी इदरीश की तलाश की जा रही है। इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को डीसीपी की ओर से 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

महिला की हत्या करने वाले तीन अभियुक्त 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार महिला की हत्या करने वाले तीन अभियुक्त 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार
बस्ती - थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में हत्या के सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण...
पटेल हत्याकांड को लेकर अपना दल कमेरावादी में उबाल
तीन दिवसीय *डान्स एन्जेलाइट्स डान्स* इवेन्ट का हुआ समापन
आतंकवादियों के जड़ पर कड़ा प्रहार होना जरूरी है-प्रमोद तिवारी
विदिशा: पति ने की पत्नी की हत्या, 5 साल पहले की थी लव मैरिज, घरेलू कलह बनी वजह
एक ट्रक अनियंत्रित हाेकर नदी में गिरा, राहत कार्य जारी
जिले में डीआरजी का एक जवान आईईडी की चपेट में आकर घायल