सड़क हादसे में एक युवक की मौत...
सरायकेला। सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगनी के आदर्श कॉलोनी के पास शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नारायणपुर पंचायत के विजय गांव निवासी गुणाधर तिवारी (36) के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुणाधर तिवारी शुक्रवार को दुगनी में रह रहे अपने चचेरे भाई की शादी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने गए थे। रात करीब 12:30 बजे पार्टी से अपने गांव लौटते समय आदर्श कॉलोनी के समीप किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सड़क पर पड़ा देख तुरंत इसकी सूचना सरायकेला पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अवस्था में गुणाधर को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरायकेला थाना प्रभारी ने शनिवार को बताया कि घटना को लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
टिप्पणियां