होली के बाजार में मिलावटखोरी, इसकी लें मदद

डीएम ने पुलिस व खाद्य सुरक्षा टीम के अफसरों संग की बैठक

होली के बाजार में मिलावटखोरी, इसकी लें मदद

  • 0522-3514492 हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल, सीएफएसओ बोले सुबह 10 से शाम छह बजे तक चलेगा

लखनऊ। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी होली त्योहार की तैयारी व व्यवस्था सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने होली त्योहार पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये है। उन्होने कहा है कि रंगो का त्योहार होली के अवसर पर शान्ति व्यवस्था से जुडे सभी अधिकारी विशेष सर्तकता बरतें।

बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, अपर नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने क्षेत्र का संयुक्त रूप से भ्रमणकर ले विशेष रूप से होलिका दहन स्थलों को अवश्य देख लें यदि होलिका दहन के सम्बन्ध में कहीं पर कोई विवाद है तो उसे समय रहते निस्तारित करा दें। उन्होने नगर निगम को निर्देशित किया कि वह होलिका दहन स्थलों पर सफाई, चूने का छिडकाव व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराए। साथ ही निर्बाध जलापूर्ति भी सुनिश्चित की जाए।

आगे कहा कि होली को देखते हुए खाने वाली चीजो जैसे खोया, मिठाई सहित अन्य की जॉच अभियान चलाकर किया जाये, इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नही की जाये। कहा कि ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाए जिस पर आमजनमनस कॉल करके मिलावटी/नकली खाद्य पदार्थों के संबंध में शिकायत दर्ज करा सके।

जिसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 0522-3514492 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। उक्त के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की खाद्य तेल, खोया और घी पर विशेष फोकस करते हुए सैंपलिंग कराई जाए। वहीं सीएफएसओ जेपी सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जो भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, उसका दैनिक संचालन सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगा।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

 मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
कौशाम्बी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान...
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद
रामकृपाल मिश्र इण्टरमीडिएट कालेज में सफल छात्रों के सम्मान में समारोह का हुआ आयोजन
ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत निकाली गई साइकिल चेतना रैली