निर्वाचन केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों के साथ हुई बैठक

निर्वाचन केंद्रों पर न्यूनतम  सुविधाएं सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों के साथ हुई बैठक

   सुलतानपुर। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी(मतदान कार्मिक) अंकुर कौशिक की अध्यक्षता व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला की उपस्थिति में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराना जैसे- विद्युत, स्वच्छ पेयजल, रैम्प, पेन्टिंग, टेन्ट, शौंचालय(महिला, पुरूष) वैरीकेटिंग, बूथों की संख्या का अंकन, मॉडल बूथ, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, मेज, कुर्सी, मच्छरदानी/मॉसकीटो क्वाइल, स्वीप योजनान्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार आदि जैसे विषयों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। 

         मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मतदान केन्द्रों का यथाशीघ्र निरीक्षण करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर प्रकाश, वायरिंग, पंखा आदि व्यवस्थाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में अवगत करायें। उन्होंने मतदान केन्दों के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले 4 दिन के अन्दर सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चितता के सम्बन्ध में अद्यतन अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि सभी अपने तहसीलों के अन्तर्गत आने वाले बूथों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप पर सूचनाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि अगली बैठक से पहले सभी बूथों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाय, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। 
            उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ला द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पहले सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक आधारभूत सुविधाएं निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सुनिश्चित करायें। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा मतदान केन्द्रों पर (ए.एम.एफ.) से सम्बन्धित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।    

Tags:

About The Author

Latest News

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटा और बेटी की मौत, पिता- पुत्री घायल अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटा और बेटी की मौत, पिता- पुत्री घायल
राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम खानपुरा जोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक...
घर पर हुई फायरिंग के बाद गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ेंगे सलमान खान? अरबाज खान ने क्या कहा
'तारक मेहता' फेम गुरुचरण का लापता होने से पहले आखिरी मैसेज, मशहूर प्रोड्यूसर ने दी जानकारी
बेटे के जन्म के बाद चिंतित थीं सोनम कपूर, कहा- मेरा वजन 32 किलो बढ़ गया था
बुलढाणा में निजी बस गहरी खाई में गिरी, 28 घायल
अजमेर की एक मस्जिद में मौलाना की हत्या
विमान से मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म को आसानी से जमीन पर उतारने का अभ्यास सफल