गाजियाबाद में कांग्रेस का सांसद बनने का सपना इस बार होगा पूरा

गाजियाबाद, ( तरूणमित्र )

गाजियाबाद में कांग्रेस का सांसद बनने का सपना इस बार होगा पूरा

कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता डाॅली शर्मा गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बनाई गईं, बताते चलें कि इस बार गठबंधन प्रत्याशी होने के चलते और भाजपा उम्मीदवार वैश्य चेहरा आने से तस्वीर साफ हो गई है कि इस बार गाजियाबाद में कुछ नया होने जा रहा है। मतलब साफ है कि इस बार डाॅली शर्मा की जीत के संकेत अधिकाधिक दिखने लगे हैं, कहते हैं कि अगर इंसान मेहनत करता रहे तो इस बात में कोई शक नहीं है कि एक न एक दिन उसकी मेहनत रंग जरूर लाती है, और यहाँ पर ठीक इसी प्रकार हुआ भी है, बताते चलें कि इस बार वोटों का गणित बता रहा है कि गठबंधन के चलते ब्राह्मण, मुस्लिम राजपूत, दलित बेहद महत्वपूर्ण वोट है और ये वोट सीधे तौर पर कांग्रेस उम्मीदवार को जाएगा, इसी के साथ वैश्य समाज का भी वोट इस बार कुछ प्रतिशत कांग्रेस को मिलेगा तो ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार डाॅली शर्मा हेट्रिक बनाने में कामयाब हो सकती हैं। वोट प्रतिशत के आंकड़े बताते हैं कि गाजियाबाद में अगला सांसद कांग्रेस का होगा। दरअसल पहले वोट का बंटवारा हो जाता था चूंकि मुस्लिम वोट सपा और कांग्रेस दोनों को मिलता था लेकिन गठबंधन होने पर मुस्लिम वोट सीधे तौर पर कांग्रेस उम्मीदवार डाॅली शर्मा को जाएगा, साथ ही ब्राह्मण और राजपूत के साथ दलित वोट भी सीधे तौर पर कांग्रेस को मिलेगा। अब आंकलन करने की भी आवश्यकता नहीं है चूंकि आंख मूंद कर समझ लीजिए कि गाजियाबाद में अगला सांसद कांग्रेस का होगा और कांग्रेस की नैय्या पार लगाने में ब्राह्मण, ठाकुर, मुस्लिम, दलित वोट मील का पत्थर साबित होंगे।

Tags:

About The Author

Latest News

केंद्रीय फोर्स आगमन पर जिले अधिकारियों ने किया स्वागत  केंद्रीय फोर्स आगमन पर जिले अधिकारियों ने किया स्वागत 
मैनपुरी। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण कराने के लिए शुक्रवार को पैरामिलेट्री फोर्स अपने...
 सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण करायें संपन्न
व्यय प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी, मीडिया सेल का किया निरीक्षण
डीएम ने नदी पार कर परखी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं
शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के संबंध में आयोजित बैठक
आबकारी विभाग ने 220 किलोग्राम नष्ट की लहन
 कालेज परिसर में घुसकर असिस्टेंट प्रोफेसर पर हमला