सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस

छात्रों में अंक पत्र वितरितः पुरस्कृत कर बढाया हौसला

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस

छात्रों से नहीं लिया जायेगा प्रवेश शुल्क
बस्ती - गुरूवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नर्सरी से कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों का अंक पत्र वितरित कर कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्राफी, मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक जे.पी. तिवारी ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बड़े योगदान के लिये सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल की स्थापना किया गया था, यहां से पढकर निकले अनेक छात्र देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होने घोषणा किया कि नये सत्र से  एकेडमी के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में छात्रो से प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा। इससे अभिभावकोें को अपने पाल्यों को शिक्षित करने की दिशा में और सहजता होगी।
प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि जिन छात्रों के अंक कम आये हैं वे और बेहतर प्रयास करें और जिन्होने स्थान प्राप्त किया है वे कठिन परिश्रम कर आगे बढे। मुख्य अतिथि आर.आई.  संदीप कुमार राय ने कहा कि समूचा जीवन परीक्षा है। संयम और परिश्रम से आगे बढे।
नर्सरी में अनु शक्ति, शिवाशंु जोशी प्रथम, अरमान द्वितीय, अन्वी पाण्डेय तृतीय, के.जी. में विनायक, अक्षित मौर्य प्रथम, अनाया, वीर द्वितीय, अदविका, अर्नव उज्जवल तृतीय, प्रेप में आयुष, आरूष प्रथम, ज्योति, कान्हा द्वितीय, राजश्री तिवारी, शिवाय गुप्ता तृतीय,  
कक्षा 1 में चन्द्रपीड प्रथम, शिवांश द्वितीय, जन्मेंजय तृतीय, कक्षा 2 में यश गुप्ता प्रथम, सौम्याराय द्वितीय, श्री तृतीय, कक्षा 3 में गरिमा पाण्डेय प्रथम, जनेरा वसीम द्वितीय, तैय्बा तृतीय, कक्षा 4 में मुस्कान राजभर प्रथम, अर्श अहमद द्वितीय, अनुषी कुमारी तृतीय, कक्षा 5 में रिया यादव प्रथम, ओजस चौधरी द्वितीय, आराध्या पाण्डेय तृतीय, कक्षा 6 में अर्चित राजभर प्रथम, तन्वीपाल द्वितीय, श्रेया गुप्ता तृतीय, कक्षा 6 में ऐन्जल गुप्ता प्रथम, आशुतोष यादव द्वितीय, प्रियाशु वर्मा तृतीय, कक्षा 8 में वैष्णवी पाल प्रथम, शिप्रा स्वर्ण द्वितीय, मानसी पासवान तृतीय, कक्षा 9 में मानवी यादव, आदि श्री गुप्ता प्रथम, सर्वेश यादव द्वितीय, शिवांश राय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सृष्टि, मानव, आदिश्री, खुशी, नम्रा, शिप्रा, वैष्णवी, मानसी आदि ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कक्षा में  सर्वाधिक उपस्थिति के लिये कक्षा 9 में अमरनाथ और कक्षा 6 के आदित्यनाथ को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में वर्ष भर में आयोजित होने वाले खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशिका सीमा तिवारी, सहायक निदेशक अनुज तिवारी, अनामिका मिश्रा, शैलेन्द्र चौधरी, ईशा गिरी, प्रीती अग्रहरि, आबिद अरशद के साथ ही विद्यालय परिवार के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने योगदान दिया। 

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

हज यात्रियों हेतु प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम हुआ निर्धारित हज यात्रियों हेतु प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम हुआ निर्धारित
    बदायूँ। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद ख़ालिद ने जानकारी दी है कि हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा हज
02 मई तक निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक मतदाता सूची में नाम होने पर कर सकेंगे फैसिलिटेशन सेन्टर में मतदान
स्वीप मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण, सभी करें मतदान
मतदान के दिन मतदान समाप्ति समय पर लाइन में लगे सभी मतदाताओं को मिले वोट डालने का अवसर
प्रेक्षक ने डाक मतपत्र व ईडीसी मतदान कार्याें का किया निरीक्षण
प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का सम्पन्न हुआ द्वितीय रेण्डमाइज़ेशन
पुलिस प्रेक्षक व डीईओ ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण