जिनिअ ने किया बूथों का निरीक्षण ,दिए निर्देश 

जिनिअ ने किया बूथों का निरीक्षण ,दिए निर्देश 

उरई जालौन -जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने को लेकर तहसील परिसर एवं मंडी परिसर स्थित बूथों का निरीक्षण कर मॉडल बूथ बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि मतदेय स्थलों पर दिव्यांग मतदाता, महिला, वृद्ध मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया को आसान किए जाने हेतु सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण कर लिया जाए, ताकि मतदान करने में किसी भी प्रकार की मतदाताओं को परेशानी न होने पाए। मतदान केन्द्रों पर बिजली, फर्नीचर, रैम्प, व्हील चेयर, छाया, पानी व आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित है। उन्होंने निर्देशित किया कि तहसील परिसर एवं मंडी परिसर स्थित बूथों को मॉडल बूथ बनाया जाएगा, सभी तैयारियां व्यापक स्तर पर अभी से ही पूर्ण कर ली जाएं। मतदान से पूर्व बुथों की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए, साथ ही मतदान हेतु लोगों को प्रेरित करें जिससे लोग अधिक से अधिक मतदान करें जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ सके। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
 
 
Tags: Jalaun Orai

About The Author

Latest News