गर्मी-लू क़े बढ़ते ही सतर्क हुआ प्रशासन

डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

गर्मी-लू क़े बढ़ते ही सतर्क हुआ प्रशासन

झाँसी। जनपद में गर्मी की जोरदार दस्तक को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट क़े नवीन सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में मौजूद अधिकारियों को आने वाले दिनों में सम्भावित हीट वेव/लू से बचाव क़े लिए सतर्कता बरतने क़े निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा जारी विभिन्न एडवाइजरी/सलाह/क्या करें, क्या न करें, विषयक पम्पलेट, पोस्टर को जारी करते हुए जनपदवासियों को ‘‘लू प्रकोप एवं गर्म हवा’’ से बचाव हेतु जानकारी साझा किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपदस्तरीय हीट वेव प्रबन्धन समिति का गठन भी किया जा चुका है। जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा किसानों से लेकर आम लोगो को विशिष्ट रूप से बच्चों को अलग-अलग तरीके के ऐहतियात बरतने हेतु जागरूक किया जाए।
 
उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी निर्देश दिए कि बच्चों को लू से बचाव हेतु जानकारियाँ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को जागरूक करते हुए बताया जाए कि धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, का चश्मा, और चप्पल का इस्तेमाल करें। सफर में अपने साथ पानी रखें। मदिरा, चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थों इस्तेमाल करने से बचें, यह शरीर को निर्जलित कर सकते है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, डीसी मनरेगा शिखर कुमार श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी के के सिंह, सीओ सिटी राजेश कुमार राय, डीएलसी नईम अहमद, बीएसए नीलम यादव सहित समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका पर्षद अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 
 
Tags: Jhansi

About The Author

Latest News

मोहनसराय हाईवे पर खड़ी ट्रेलर के पीछे घुसी ट्रक, चालक की मौत मोहनसराय हाईवे पर खड़ी ट्रेलर के पीछे घुसी ट्रक, चालक की मौत
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौराहा के निकट हाईवे पर रविवार तड़के पत्थर लदी खड़ी ट्रेलर के पीछे तेज...
 उप्र तीसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस की स्थिति नाजुक, एक सीट पर दिखेगा पंजा
सर्वाधिक मुस्लिमों को टिकट देने वाली बसपा बिगाड़ सकती है समीकरण
घर में आग लगने से सिलेंडर फटा, ढहे मकान के मलबे में दबकर चार घायल
75 घंटों के भीतर बृजभूषण शरण सिंह पर फैसला लेगी भाजपा
गंगा को साफ रखने के लिए बच्चों को जागरुक कर रहे चाचा चौधरी
महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के लिए मांगे वोट