बारासात में अपने ही उम्मीदवार को भाजपा नेताओं ने बताया ड्रग्स माफिया, चुनाव आयोग से शिकायत

 बारासात में अपने ही उम्मीदवार को भाजपा नेताओं ने बताया ड्रग्स माफिया, चुनाव आयोग से शिकायत

कोलकाता । उत्तर 24 परगना की बारासात लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ता अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। पार्टी के चुनाव कार्यालय और जिला पार्टी कार्यालय में भाजपा उम्मीदवार स्वपन मजूमदार के खिलाफ पोस्टर लगे देखे गए। अब पार्टी के नेताओं ने स्वपन के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। तृणमूल ने इस पर जमकर चुटकी ली है। हालांकि, स्वपन का दावा है कि इसके पीछे सत्ताधारी पार्टी की ''साजिश'' है।

जब से स्वपन के नाम की उम्मीदवार के रूप में घोषणा की गई है, पार्टी कार्यकर्ताओं का एक वर्ग सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''बारासात लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बने स्वपन मजूमदार महाशय एक ड्रग माफिया हैं।'' हम ऐसे उम्मीदवार के लिए प्रचार कैसे कर सकते हैं?''

सूत्रों ने बताया कि वह शख्स स्थानीय भाजपा नेता श्यामल दास हैं। बारासात लोकसभा क्षेत्र में कुछ स्थानों पर स्वपन के खिलाफ पोस्टर भी लगाए गए थे। अब अशोकनगर के भाजपा नेता उप्पला विश्वास और बारासात के भाजपा नेता सुभाष चंद्र रॉय ने आयोग को पत्र लिखा है। उनके मुताबिक स्वपन ने हलफनामे में असम में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक मामले की ''झूठी'' जानकारी दी। उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता और संपत्ति के बारे में भी ''गलत'' जानकारी दी है।

Tags:

About The Author

Latest News

स्वीप मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण, सभी करें मतदान स्वीप मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण, सभी करें मतदान
    बदायूँ। मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान का संदेश देने के लिए शनिवार को स्वीप मैराथन दौड़ का आयोजन किया
मतदान के दिन मतदान समाप्ति समय पर लाइन में लगे सभी मतदाताओं को मिले वोट डालने का अवसर
प्रेक्षक ने डाक मतपत्र व ईडीसी मतदान कार्याें का किया निरीक्षण
प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का सम्पन्न हुआ द्वितीय रेण्डमाइज़ेशन
पुलिस प्रेक्षक व डीईओ ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
आयुर्वेदिक औषधियों की भ्रामक लेबलिग पर आयुष मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी
सामान्य, पुलिस व व्यय प्रेक्षकों ने नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक