एनसीएल ने कोयला उत्पादन के वार्षिक लक्ष्य को समय से पूर्व किया हासिल

एनसीएल ने कोयला उत्पादन के वार्षिक लक्ष्य को समय से पूर्व किया हासिल

सोनभद्र। सिंगरौली स्थित नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने कोयला उत्पादन के वार्षिक लक्ष्य 135 मिलियन टन को समय से पूर्व पार कर लिया है। कंपनी ने लक्ष्य के सापेक्ष 135.24 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर यह उपलब्धि  वर्तमान वित्तीय वर्ष में 3 दिन शेष रहते ही हासिल किया है। इसी कड़ी में गुरुवार को एनसीएल की दूधीचुआ, जयंत, झिंगुरदा, ककरी एवं ब्लॉक बी परियोजनाओं ने भी अपने वार्षिक कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है एवं शेष इस हेतु अग्रसर है।

इस शानदार प्रदर्शन पर सीएमडी, एनसीएल बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक), मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण एवं निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह,  मुख्य सतर्कता अधिकारी रविंद्र प्रसाद ने टीम एनसीएल को बधाई दी है। पूर्व में ही हासिल कर चुकी है कोयला प्रेषण व अधिभार हटाव का वार्षिक लक्ष्य एनसीएल ने वित्त वर्ष 2023-24 में कोयला प्रेषण के वार्षिक लक्ष्य 135 मिलियन टन को निर्धारित समय से 8 दिन पूर्व हासिल कर लिया है।

गुरुवार तक कंपनी ने अभी तक बिजली क्षेत्र सहित अपने सभी ग्राहकों को 136.61 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है। साथ ही एनसीएल ने बिजली आपूर्ति हेतु 121.30 मिलियन टन कोयला बिजली घरों को भेजा है।  अधिभार हटाव में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एनसीएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 459 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाव के वार्षिक लक्ष्य को 28 दिन पूर्व ही हासिल कर लिया है। इसी क्रम में एनसीएल ने अद्वितीय प्रदर्शन के साथ अभी तक 509.08 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है।

Tags: Sonbhadra

About The Author

Latest News

स्वीप मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण, सभी करें मतदान स्वीप मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण, सभी करें मतदान
    बदायूँ। मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान का संदेश देने के लिए शनिवार को स्वीप मैराथन दौड़ का आयोजन किया
मतदान के दिन मतदान समाप्ति समय पर लाइन में लगे सभी मतदाताओं को मिले वोट डालने का अवसर
प्रेक्षक ने डाक मतपत्र व ईडीसी मतदान कार्याें का किया निरीक्षण
प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का सम्पन्न हुआ द्वितीय रेण्डमाइज़ेशन
पुलिस प्रेक्षक व डीईओ ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
आयुर्वेदिक औषधियों की भ्रामक लेबलिग पर आयुष मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी
सामान्य, पुलिस व व्यय प्रेक्षकों ने नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक