अउआ ने गर्ग को दी जीत के लिये शुभकामना

भाजपा प्रत्याशी ने पुरा छात्रों से मांगा समर्थन

अउआ ने गर्ग को दी जीत के लिये शुभकामना

गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) भले ही गाजियाबाद संसदीय सीट पर भाजपा मजबूत स्थिति में है, लेकिन चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अतुल गर्ग समर्थन हासिल करने के लिये कहीं भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शनिवार को उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुरा छात्रसंघ (अउआ) के सदस्यों से भी चुनाव में समर्थन मांगा। इस मौके पर पुरा छात्रों ने उन्हें जीत की शुभकामना दी और उम्मीद जताई कि वे अपने पिताश्री दिनेश गर्ग की तरह ही क्षेत्र की जनता से जुड़े रहेंगे। लोकसभा प्रत्याशी और शहर विधायक अतुल गर्ग की अउआ के महासचिव नवीन चन्द्रा, मीडिया प्रभारी अजय औदीच्य और को-आॅर्डीनेटर आलोक सिन्हा के साथ तफ्सील से बातचीत हुई। इस मौके पर अउआ पदाधिकारियों ने स्थानीय होने के नाते अतुल गर्ग को बेहतर उम्मीदवार बताते हुए कहा कि उनके पिताश्री दिनेश गर्ग जैसा सरल व सर्वसुलभ जनप्रतिनिधि गाजियाबाद में दूसरा कोई नहीं हुआ है। अउआ पदाधिकारियों ने श्री गर्ग को सलाह दी कि सांसद बनने के बाद वे भी अपने पिताश्री की तरह जनता से न केवल जुड़े रहें, बल्कि उसके सुख-दुख के सहभागी बनकर भी दिखाएं। इस मौके पर अतुल गर्ग ने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि शहर में बौद्धिक वर्ग को मार्गदर्शन के लिये मंच प्रदान करने में यथासंभव मदद करें। इससे नई पीढ़ी को सही दिशा में चलने और उच्च मानदंडों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है। श्री गर्ग ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पुरा छात्रों ने गाजियाबाद में अपनी सक्रियता दिखाकर हमेशा ही युवा पीढ़ी को प्रेरणा दी है। उन्होंने वादा किया कि वे अपने पिताश्री के दिये संस्कारों से जुड़े रहेंगे और उन्हीं की तरह समाज की सेवा को हमेशा तत्पर रहेंगे।

Tags:

About The Author

Latest News

आॅक्सी होम्ज सोसायटी के सदस्यों ने डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटीज को भेजा पत्र आॅक्सी होम्ज सोसायटी के सदस्यों ने डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटीज को भेजा पत्र
गाजियाबाद।( तरूणमित्र ) आॅक्सी होम्ज सोसायटी में अपंजीकृत प्रबंधन समिति बोर्ड आॅफ मैनेजमेंट के सदस्यों द्वारा जबरदस्ती अनैतिक तरीके से...
पूर्व विधायक जय चौबे कई दिग्गज नेताओं के साथ भाजपा में हुए शामिल
छर्रा एवं इगलास विधान सभा क्षेत्र के लिए धनीपुर मण्डी में ईवीएम कमीशनिंग कार्य को परखा
महिला थाना द्वारा 08 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
नगर आयुक्त की सख्ती से सुधरा जलकल विभाग
डीएम द्वारा नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
राजनाथ के राजनीतिक पथ पर दो बार काटे गये ‘टंडन’!