ईस्टर पर्व को लेकर रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

ईस्टर पर्व को लेकर रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

रांची। ईसाई समुदाय का रविवार को ईस्टर पर्व को लेकर रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पर्व को लेकर हजारों-लाखों की संख्या में ईसाई धर्मावलंबी रांची में मौजूद कब्रिस्तान में अहले सुबह सपरिवार एकत्रित होते हैं। ट्रैफिक एसपी सुमित अग्रवाल ने इस संबंध में शुक्रवार रात आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार कांटाटोली चौक से बहुबाजार की ओर जाने वाली बस, सिटी राईड बस, मालवाहक वाहन सहित बड़े वाहनों का परिचालन 31 मार्च को सुबह चार बजे से नौ बजे सुबह तक पूर्णतः वर्जित रहेगा। इसी प्रकार कांटाटोली चौक से डंगराटोली होते हुए सर्जना चौक की ओर जाने वाली बस, सिटी राईड बस, मालवाहक वाहन सहित बड़े वाहनों का परिचालन 30 मार्च की रात नौ बजे से 31 मार्च के नौ बजे सुबह तक वर्जित रहेगा।

साथ ही सर्जना चौक से मिशन चौक होते हुए डंगराटोली, कांटाटोली चौक की तरफ जाने वाली बस, सिटी राईड बस, मालवाहक वाहन सहित बड़े वाहनों का परिचालन 30 मार्च रात नौ बजे से 31 मार्च के नौ बजे सुबह तक बंद रहेगा। इसके अलावा खेलगांव चौक से कांटाटोली चौक की ओर आने वाली बस, सिटी राईड बस, मालवाहक वाहन सहित बड़े वाहनों का परिचालन 31 मार्च को प्रातः तीन बजे सुबह नौ बजे तक वर्जित रहेगा इसी प्रकार दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली चौक की ओर आने वाले मालवाहक वाहन का परिचालन सुबह तीन बजे से नौ बजे सुबह तक बंद रहेगा। मुण्डा चौक से कांटाटोली चौक की तरफ जाने वाले बस, सिटी राईड बस, मालवाहक और बड़े वाहनों का परिचालन 31 मार्च को सुबह तीन बजे से नौ बजे सुबह तक वर्जित रहेगा। इसके अलावा पूर्व से निर्धारित नो-इन्ट्री का समय यथावत रहेगा।

 

Tags:

About The Author

Latest News

आॅक्सी होम्ज सोसायटी के सदस्यों ने डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटीज को भेजा पत्र आॅक्सी होम्ज सोसायटी के सदस्यों ने डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटीज को भेजा पत्र
गाजियाबाद।( तरूणमित्र ) आॅक्सी होम्ज सोसायटी में अपंजीकृत प्रबंधन समिति बोर्ड आॅफ मैनेजमेंट के सदस्यों द्वारा जबरदस्ती अनैतिक तरीके से...
पूर्व विधायक जय चौबे कई दिग्गज नेताओं के साथ भाजपा में हुए शामिल
छर्रा एवं इगलास विधान सभा क्षेत्र के लिए धनीपुर मण्डी में ईवीएम कमीशनिंग कार्य को परखा
महिला थाना द्वारा 08 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
नगर आयुक्त की सख्ती से सुधरा जलकल विभाग
डीएम द्वारा नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
राजनाथ के राजनीतिक पथ पर दो बार काटे गये ‘टंडन’!