राज्यपाल ने सौन्दर्य प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

50 भिक्षावृति से विमुख महिलाओं को देंगे प्रशिक्षण

राज्यपाल ने सौन्दर्य प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

लखनऊ। राजधानी में भिक्षावृति से विमुख महिलाओं को सौन्दर्य और वेलनेस का प्रशिक्षण दिया जायेगा। शुक्रवार को राजभवन में आयोजित उम्मीद संस्था द्वारा भिक्षावृति से विमुख हुई 50 महिलाओं को सौन्दर्य के प्रशिक्षण का शुभारम्भ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया। बता दें कि इन महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक एवं इन सभी महिलाओं को इनोवेटिव केयर संस्थान के माध्यम से गोमती नगर में किया जायेगा।

यह सभी महिलाए लखनऊ के नगराम, चिनहट, तकिया, डिगडिगा क्षेत्र की रहने वाली है और इसके पहले भिक्षावृति से जुडी हुई थी। वहीं लघु उद्योग भारती द्वारा भिक्षा से शिक्षा अभियान के लिए भिक्षावृति से जुड़े बच्चों को शिक्षित करने के लिए उम्मीद संस्था पंकज मित्तल,संजीव अगरवाल, विपिन गुप्ता, कुलदीप गुप्ता सुमित मित्तल,अरुण भाटिया द्वारा महामहिम के हाथों से 8 लाख 40 हजार रूपये की राशि की राशी का अनुदान दी गयी।

यह राशि लघु उद्योग भारती के सदस्यों के माध्यम से एकत्र की गयी एवं भिक्षावृति से जुड़े बच्चों और परिवार को पुनर्वासित करने के लिए प्रदान की गयी है। कार्यक्रम में क्राइस्ट चर्च कॉलेज की तरफ से 9 बच्चों की शिक्षा को नर्सरी से कक्षा 12वी तक गोद लिया गया। जिसमें आधा दर्जन के करीब के बच्चें भिक्षावृति छोड़कर शिक्षा से जुड़ गये हैं।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

गांधी प्रतिमा पर नगर आयुक्त एवं सीडीओ ने दिलाई मतदान की शपथ गांधी प्रतिमा पर नगर आयुक्त एवं सीडीओ ने दिलाई मतदान की शपथ
लखनऊ। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन-2024 में समाज का प्रत्येक वर्ग बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दर्ज करवा रहा है। स्वीप कार्यक्रम...
आप मुझे दे ताकत, मैं 100 गुना सूद समेत करुंगी वापस : सांसद मेनका
हत्या के मामले में 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
कमल का फूल विकास व सुशासन लाने की गारंटी : सांसद मेनका
अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत
गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
व्यापारी मसीह की जयंती पर व्यापारियों की श्रद्धांजलि