आप लोगों को स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल चाहिए तो मुझे भारी बहुमत प्रदान कीजिए आपकी समस्या मेरी है : डॉली शर्मा

गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )

आप लोगों को स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल चाहिए तो मुझे भारी बहुमत प्रदान कीजिए आपकी समस्या मेरी है : डॉली शर्मा

इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने केशरिया रेस्टोरेंट, निकट मौर्या कोठी, मेजर मोहित शर्मा मार्ग, राजेन्द्र नगर सेक्टर 3, स्थित अपने साहिबाबाद विधानसभा चुनाव कार्यालय, राजेंद्र नगर का उद्घाटन किया। गाजियाबाद। शनिवार को लोकसभा क्षेत्र गाजियाबाद से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने केशरिया रेस्टोरेंट, निकट मौर्या कोठी, मेजर मोहित शर्मा मार्ग, राजेन्द्र नगर सेक्टर 3, स्थित अपने साहिबाबाद विधानसभा चुनाव कार्यालय, राजेंद्र नगर का उद्घाटन किया। उत्तरभारत के महत्वपूर्ण पर्व बैशाखी के अवसर पर आयोजित इस उद्घाटन समारोह की शुरुआत सुबह 09:30 बजे हवन-पूजन के साथ हुई। सबसे पहले डॉली शर्मा ने सपरिवार मिलकर पूजा-पाठ की और विजयश्री का संकल्प लीं और अपने सभी सहयोगियों को भी दिलवाया। उसके बाद हवन की आहूति दी। हवन में गाजियाबाद लोक सभा क्षेत्र की इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के साथ समस्त गठबंधन पदाधिकारीगण एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिकगण ने भी अपनी अपनी आहूति दी। इसके बाद उन्होंने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद डॉली शर्मा एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इस बात का गर्व होना चाहिए कि आज उनकी बेटी एक बार फिर से लोकसभा चुनाव लड़ रही है। मैं भी इसी विधानसभा क्षेत्र के प्रह्लादगढ़ी-वसुंधरा गांव से आती हूँ। इसलिए आपके एक एक वोट पर सबसे पहले मेरा हक है। मैं आपके सबसे करीब हूँ, इसलिए मुझसे मिलना भी आपके लिए आसान होगा। हमारी बहुतेरी समस्याएं भी एक होंगी, जिसका मिलजुलकर समाधान संभव है। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप अपना कीमती वोट हमें दें। इससे आपके स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, मेट्रो विस्तार, प्रदूषण नियंत्रण, चोरी-छिनतई आदि सभी जनसमस्याओं का समाधान मैं दूंगी। आपके साथ हर संघर्ष में कदमताल भरूँगी। महंगाई और बेरोजगारी दूर करने के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ूंगी। इस मौके पर इंडिया गठबंधन के विभिन्न पदाधिकारियों ने भी जनसभा को संबोधित किया और आमलोगों से लोकतंत्र और संविधान दोनों को बचाने की मार्मिक अपील की। उन्होंने देश में गंगा-यमुनी तहजीब को बचाने की भी बात दुहराई। उन्होंने लोगों से कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से साहिबाबाद के बहुमंजिली इमारतों के लोग भी परेशान हैं। इसलिए इस बार उनका भी साथ हमलोगों को मिलेगा, हमारा पूर्ण भरोसा है। इस अवसर पर विनीत त्यागी, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस; विजय चौधरी, महानगर अध्यक्ष, कांग्रेस; जनाब फैसल हुसैन, जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी; वीरेंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी; सचिन शर्मा, जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी; महेश आहूजा, जिलाध्यक्ष, शिवसेना, नरेंद्र भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष, महानगर कांग्रेस गाजियाबाद, महेश भारद्वाज, सुरेंद्र भारद्वाज, मनोज भारद्वाज, संजीव भारद्वाज, मनीष भारद्वाज, अमित भारद्वाज, सुमित भारद्वाज, प्रिंस भारद्वाज, अश्विनी कौशिक, राहुल पंडित, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

IMG-20240413-WA0030

Tags:

About The Author

Latest News