होटल संचालक को गाली-गालौच व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित गिरफ्तार

होटल संचालक को गाली-गालौच व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित गिरफ्तार

कोरबा/जांजगीर चांपा। होटल संचालक को रात्रि में लोहे का कत्ता दिखाकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपितों को थाना बिर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कार्रवाई कर सोमवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पीड़ित भूपेंद्र साहू निवासी सिलादेही का जो ग्राम सिलादेही में होटल चलाता है कि रात्रि करीब 10:00 बजे आरोपित किशन केंवट उम्र 20 वर्ष, राज कुमार कहरा उम्र 24 वर्ष, विजय साहू उम्र 21 वर्ष सभी निवासी सिलादेही थाना बिर्रा जिला जांजगीर चाम्पा (छग) होटल में आए और होटल मालिक को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपित किशन केवट अपने पास रखे कट्टा को लहराते हुए बोला कि तुमको और तुम्हारे बेटा को जान से मारकर फेंक देंगे। शिकायत पर आरोपितों के विरुद्ध थाना बिर्रा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना बिर्रा पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर आरोपितों का पतासाजी कर पकड़ा गया तथा आरोपितों से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार करने से घटना में प्रयुक्त लोहे की कट्टा को बरामद किया गया। आरोपित किशन केंवट, राज कुमार कहरा, विजय साहू सभी निवासी ग्राम सिलादेही थाना बिर्रा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्रवाई में उनि. कृष्ण पाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, सउनि फुलेश्वर सिंह सिदार, आर. रघुवीर यादव, मनीष सोनवान सनोहर जगत हरप्रसाद सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।


Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज
    फिरोजाबाद। सीएमओ कार्यालय के नोडल अधिकारी और उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खैरगढ़ के
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विधानसभा बार कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण
मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद