भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव 21 अप्रैल को मनेगा

भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव 21 अप्रैल को मनेगा

रांची। जैन धर्मावलंबी 21 अप्रैल को महावीर जयंती धूमधाम से मनायेंगे। दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाज के लोग इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। इस संबंध में मंगलवार को मीडिया प्रभारी राकेश काशलीवाल ने बताया कि दिगंबर जैन समाज के जेजे रोड स्थित मंदिर और वासुपूज्य जिनालय में भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव पर विविध कार्यक्रम होंगे। सुबह साढ़े पांच बजे श्रीजी का अभिषेक किया जायेगा। इसके बाद सात बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग हिस्सा लेंगे। यात्रा दिगम्बर जैन मन्दिर, जेजे रोड से निकल कर कार्ट सराय रोड, गाड़ीखाना, हरमू रोड होते हुए वासुपूज्य जिनालय पहुंचेगी. यहां श्रीजी का शांतिधारा अभिषेक किया जायेगा। फिर यात्रा में शामिल श्रद्धालु रातू रोड, मैकी रोड, गांधी चौक, शहीद चौक, मेन रोड के रास्ते राधेश्याम गली लेक रोड होते हुए वापस जेजे रोड स्थित मंदिर लौटेंगे। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे भगवान की भव्य आरती उतारी जायेगी। इसके बाद जैन महिला जागृति और जैन युवा जागृति के द्वारा भगवान महावीर की जीवनी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। साथ ही पार्श्व गायक विशाल जैन भजनरस की सरिता बहायेंगे।

 

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज
    फिरोजाबाद। सीएमओ कार्यालय के नोडल अधिकारी और उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खैरगढ़ के
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विधानसभा बार कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण
मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद