मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में हुआ सांसद का स्वागत

क्षेत्र का सर्वागींण विकास ही मेरी प्राथमिकता: सांसद विनोद सोनकर

मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में हुआ सांसद का स्वागत

ब्रजेश त्रिपाठी

कुण्डा प्रतापगढ़। पिछले दस वर्षों में मेरे द्वारा कुण्डा बाबागंज क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कार्य करने का प्रयास किया गया। 2014 के पहले क्षेत्र की सड़कें गढ्ढो में तब्दील थी। आज अच्छी सड़के बन गई है। जिसके कारण अब विकासशील क्षेत्रों में क्षेत्र की पहचान बन रही है। एक साथ तीन रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने के लिये शिलान्यास किया गया। कार्य प्रारम्भ हो गया है। इन्ही सब से आज कुण्डा की पहचान विकसित क्षेत्र में हो रही है। इस बार आप सभी के द्वारा अपार जन समर्थन मिल रहा है। उक्त बातें मंगलवार को सांसद कौशाम्बी एवं लोकसभा प्रत्याशी विनोद सोनकर ने लेहदरी गंगा पुल में स्वागत के बाद कार्यकर्ताओं के बीच कही।

सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि अबकी बार 400 पार का संकल्प लिया गया है। कौशाम्बी लोकसभा के सभी मतदाताओं ने कहा है तीसरी बार 3 लाख पार। इस बार कुण्डा बाबागंज में आम मतदाताओं के द्वारा जिस तरह से स्वागत किया जा रहा है। इस अपार जन समर्थन को देख कर विपक्ष मायूस हो गया है। सांसद विनोद सोनकर ने परियावां, अंसारगंज, अदलाबाद,लवाना, कधेरुआ,कुसुवापुर, रेवली मोड़,लाला बाजार,पनिगो,खनवारी, बंधवा, संग्रामगढ़, नरई,बाबागंज, लखपेड़ा,लंगड़ी महुली,झीगुर, लक्ष्मीगंज, नगर पंचायत हीरागंज बाजार,बहोरिकपुर,महेशगंज, पटना,राजापुर, शुकुलपुर, नगर पंचायत डेरवा बाजार, विकरा, कानूपुर, भिटारा एवं बाघराय बाजार में सांसद का समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान भाजपा नेता अखिलेश द्विवेदी,सांसद मीडिया प्रभारी एवं कौशाम्बी लोकसभा मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय, भाजपा नेता मनोज तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि उदय शंकर पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र,सतीश चौरसिया, कमलेश सोनकर,गौरव सिंह, शिवम शुक्ल, मण्डल अध्यक्ष मोहित मिश्र, अनिल पटेल,आशुतोष मणि द्विवेदी, विस्तारक सौरभ काशी, मुन्ना मिश्र, राम मूरत पटेल, अमर जीत सिंह, मोनू शुक्ल, धर्मेन्द्र मिश्र, प्रधान राम खेलावन पटेल, सूरज शुक्ल, ज्ञान चन्द्र पटेल, सन्तोष पांडेय, उमेश पाण्डेय, ऋषभ केसरी, सरोज तिवारी, आनन्द तिवारी, सन्तोष सोनकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Latest News

नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में एक हॉस्पीटल को किया सीज
    फिरोजाबाद। सीएमओ कार्यालय के नोडल अधिकारी और उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खैरगढ़ के
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विधानसभा बार कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण
मुख्य चिकित्साधिकारी ने  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।
नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद