नाबालिग का देह शोषण करने वाले अभियुक्त को 20 साल की सजा

नाबालिग का देह शोषण करने वाले अभियुक्त को 20 साल की सजा

जयपुर। जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत में 17 साल की नाबालिग पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसके साथ करीब सवा दो साल तक देह शोषण करने वाले अभियुक्त राजेंद्र को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत में 32 वर्षीय इस अभियुक्त पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक विजया पारीक ने अदालत को बताया कि पीड़िता ने 22 नवंबर 2020 को रेनवाल पुलिस थाने में फिर दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि उसके पापा अक्सर बाहर रहते हैं और मां मजदूरी करने जाती है। ऐसे में वह घर पर अकेली रहती है। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला ठेकेदार अभियुक्त उसके घर आता जाता था। अभियुक्त पिछले 2 साल से उससे दोस्ती करने का प्रयास कर रहा था। अप्रैल 2018 में जब वह घर पर अकेली थी तो अभियुक्त उसके घर आया और उसे बड़ा ठेका मिलने की बात कह कर कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसके बाद वह बेहोश हो गई जब उसे होश आए तो अभियुक्त और वह नग्न अवस्था में थे। अभियुक्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस दौरान अभियुक्त ने उसे धमकी दी कि यदि उसने घटना की जानकारी किसी को दी तो वह उसकी अश्लील फोटो वायरल कर देगा। इसके बाद अभियुक्त कई बार उसके घर आया और धमकी देकर दुष्कर्म किया। अंतिम बार अभियुक्त ने 1 अगस्त 2020 को उससे दुष्कर्म किया था। अभियुक्त ने उसे बात करने के लिए एक फोन भी दिया था, लेकिन बाद में फोन पर बात करने की जानकारी अभियुक्त की पत्नी को हुई थी। इसके बाद उसकी पत्नी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर 25 अक्टूबर 2020 को उसके साथ मारपीट भी की थी। जिसे लेकर अलग से मामला दर्ज हुआ था। रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए अदालत ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया। सुनवाई के दौरान पीड़िता ने अपने आरोपों को दोहराया। वहीं अभियुक्त पक्ष की ओर से पीड़िता की ओर से लिखा प्रेम पत्र पेश कर कहा कि पीड़िता उसे प्रेम जाल में फंसा कर रुपए ऐंठना चाहती थी। इसके साथ ही डीएनए जांच भी उसके खिलाफ नहीं आई है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को सजा और जुर्माने से दंडित किया है।



Tags:

About The Author

Latest News

सोशल मीडिया पर युवक ने वायरल की युवती की फोटो सोशल मीडिया पर युवक ने वायरल की युवती की फोटो
मलिहाबाद, लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला मंगलवार को प्रकाश में आया, जब एक पिता ने अपनी पुत्री...
लोकसभा क्षेत्र हेतु 09 व्यक्तियों द्वारा कुल 16 सेटों में नामांकन पत्र प्राप्त किये गये।
सम्भावित बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत स्टेयरिंग कमेटी की बैठक कर की गयी तैयारियों की समीक्षा।
विशेष व्याख्यान में उद्यमिता पर हुई चर्चा
उद्योगों के डिमांड के अनुसार तैयार करना होगा कोर्स
10 में से 6 महिलाएं मासिक धर्म अनियमितता से ग्रसित: डॉ.सिंह
रात्रिकालीन गश्त व ट्रैक निरीक्षण बढ़ाने के निर्देश