बसपा प्रत्याशी ने की चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग

पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप।

बसपा प्रत्याशी ने की चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग

रामपुर: रामपुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी ज़ीशान खान ने रामपुर में निष्पक्ष चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र भेजा है जिसमें कहा कि आम चुनाव के पहले चरण की 19 अप्रैल (कल शुक्रवार) को रामपुर 07 लोकसभा सीट पर चुनाव होना है जिसे निष्पक्ष और शान्ति पूर्ण संपन्न कराना अति आवश्यक है।ज्ञात हुआ है कि रामपुर ज़िलें के कई क्षेत्रों मे पुलिस ने वोटर और सपोर्टर के घर दबिश देकर उन्हें पकड़ा है उनके घर पर लगे सी.सी. टी.वी (कैमरा) को तोड़कर घर का सामान भी तोड़ा गया जिससे ज़िलें रामपुर जिले के वोटरों में भय का माहौल है पुलिस की इस कार्यवाही से मतदान प्रतिशत में गिरावट आ सकती है।चुनाव भय मुक्त हो इसी को लेकर आपसे अनुरोध है कि आप इस संज्ञान लें।इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी को बसपा जिलाध्यक्ष ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि जिले में बीएलओ द्वारा मतदाताओं की पर्चियों का वितरण सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा है जिसकी शिकायत लगातार मिल रही है अतः मतदाताओं की पर्चियों के वितरण के लिए बीएलओ को निर्देश जारी करें।इस मौक़े पर ज़ोन कोर्डिनेटर शहाब खान,जिलाध्यक्ष प्रमोद निरंकारी और बसपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
 
 
 
Tags: Rampur

About The Author

Latest News