महिला थाना द्वारा 06 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

महिला थाना द्वारा 06 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे *'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल)* के तहत आज दिनांक 21.04.2024  को  परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर थानाध्यक्ष पूनम मौर्या एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में 06 मामले आये । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया । 
1.प्रथम पक्ष – संगम पुत्री लौटन निवासी ग्राम – सिसवनिया थाना महुली जनपद संतकबीरनगर  । 
द्वितीय पक्ष – सूरज पुत्र  मनोज कुमार निवासी ग्राम सिकरी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर । काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

2.प्रथम पक्ष – मोहरम अली पुत्र मो0 याकूब निवासी ग्राम – मगहर खास थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर । 
द्वितीय पक्ष – एकलाख पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम – लोहरसन थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

3.प्रथम पक्ष – मंजू देवी पत्नी सिन्टू निवासी ग्राम – भिटवा टोला ,मुस्तफा मार्केट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।   
 द्वितीय पक्ष – सिन्टु पुत्र श्रीरामचन्द्र निवासी ग्राम – भिटवा टोला ,मुस्तफा मार्केट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

4.प्रथम पक्ष – नीलू पत्नी संदीप निवासी ग्राम – अली नगर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।   
 द्वितीय पक्ष – संदीप पुत्र राजदेव निवासी ग्राम – अलीनगर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

5.प्रथम पक्ष – लीलावती पत्नी सोमनाथ  निवासी ग्राम – इमलीडीहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।   
 द्वितीय पक्ष – सोमनाथ पुत्र गौकरन निवासी ग्राम – इमलीडीहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

6.प्रथम पक्ष – धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 सिकन्दर  निवासी ग्राम – बाबू गंगनाई थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर ।   
 द्वितीय पक्ष – इन्द्रावती पत्नी सुभाष निवासी ग्राम – तुलसीपुर थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर । के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

Tags:

About The Author

Latest News