कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण में छग की 3 सीटों पर मतदान शुरू, मतदाताओं में दिखा उत्साह

कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण में छग की 3 सीटों पर मतदान शुरू, मतदाताओं में दिखा उत्साह

रायपुर । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर मतदान आरंभ हो गया है। दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की जिन तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट है। नक्सल प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दूसरे चरण में कुल 41 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 52 लाख मतदाता करेंगे। छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों कांकेर, महासमुंद, राजनांदगांव पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। कांकेर लोकसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है। वहीं, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में मतदान के समय से पहली ही पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता कतार में खड़े नजर आए। धमतरी गोकुलपुर मतदान केंद्र में महिला, पुरुष और युवा वोटर मतदान करने के लिए सुबह 7 बजे से ही लंबी कतार में खड़े हैं। इसी तरह सुबह से बालोद जिले में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग गर्मी से बचने के लिए सुबह ही मतदान करने पहुंचे हुए हैं। वहीं कवर्धा में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने मतदान किया। 89 वर्षीय बुजुर्ग बने फर्स्ट वोटर गरियाबंद में सिविल लाइन स्थित आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 271 में 89 वर्ष के बुजुर्ग रतनलाल साहू ने सबसे पहले मतदान किया। वहीं मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान करने मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

आबकारी विभाग ने 50 किलोग्राम लहन की नष्ट आबकारी विभाग ने 50 किलोग्राम लहन की नष्ट
फर्रुखाबाद। आबकारी आयुक्त, उ0प्र0  के आदेश एवं जिलाधिकारी,फर्रूखाबाद के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी फर्रुखाबाद जीपी गुप्ता के पर्यवेक्षण में...
20 मई मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित: डीईओ
मतदान कार्मिकों का द्वितीय आयोजित प्रशिक्षण की तिथियां निर्धारित
डॉ नवल किशोर शाक्य को जनसंपर्क  के दौरान मिला भारी समर्थन 
मैं जीता तो आलू पर आधारित फैक्ट्री लगवा कर बेरोजगारी दूर करूंगा। हरिनंदन
हरिनंदन यादव के जनसंपर्क अभियान में मिला भारी समर्थन
विमल मेडिकल स्टोर में लोहे की एंगल तोड़ते हुए घुसी प्राईवेट बस, भारी नुक्सान