पीएम ने संघ के वरिष्ठ प्रचारक हरीशभाई नायक के निधन पर जताया शोक

पीएम ने संघ के वरिष्ठ प्रचारक हरीशभाई नायक के निधन पर जताया शोक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक हरीशभाई नायक के निधन पर शोक व्यक्त किया। मोदी ने कहा कि सेवा गतिविधियों और संगठनात्मक कार्यों में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि संघ के वरिष्ठ प्रचारक हरीशभाई नायक के निधन से दुःख हुआ। सेवा गतिविधियों और संगठनात्मक कार्यों में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।

उन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया तथा उनकी मृत्यु के बाद उनकी इच्छानुसार उनका शरीर भावी पीढ़ी की शिक्षा के लिए दान कर दिया गया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।हरीशभाई नायक का गुरुवार देर रात को निधन हो गया था। वे 85 वर्ष के थे। शुक्रवार सुबह 8 से 10 बजे तक उनकी पार्थिव देह को गुजरात के कर्णावती स्थित संघ कार्यालय डॉ. हेडगेवार भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। इसके बाद उनकी पार्थिव देह को चिकित्सा अध्ययन के लिए दान कर दिया गया। उन्होंने देहदान का संकल्प लिया था।

उनका जन्म मेहसाणा जिले के विसनगर में 18 दिसंबर 1940 को हुआ था। वे बाल्यकाल में ही संघ से जुड़ गए थे।वर्ष 1963 में मेकैनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद उन्होंने नवसारी टेक्निकल इंस्टीट्यूट में व्याख्याता के पद पर दो वर्ष तक काम किया। वे जून 1964 से दिसंबर 1968 तक गुजरात विद्युत बोर्ड में आसिस्टेंट इंजीनियर के पद पर रहे। इसके बाद नौकरी से इस्तीफा देकर 1968 में संघ के प्रचारक बन गए।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हिन्दू महासभा ने लगाई बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की गुहार हिन्दू महासभा ने लगाई बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की गुहार
रांची। अखिल भारत हिन्दू महासभा की प्रदेश इकाई ने पश्चिम बंगाल में पर हुए हमले के विरोध में राष्ट्रपति शासन...
लालगंज मेेले में खोया पाया शिविर का समापनः 100 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया
अवधी भोजपुरी लोकगीत, लोक नृत्य विरासत में दिया सद्भावना का संदेश
लीवर डे पर डा. प्रमोद ने किया मरीजों को जागरूक
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन का धरना प्रदर्शन 22 अप्रैल को
दबंगों द्वारा जमीन पर जबरिया कब्जे की कोशिशः डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुर्शिदाबाद घटना से राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की