दिल्ली में इमारत ढही, 4 लोगों की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक इमारत ढह गई. जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर एनडीआरएफ, डॉग स्क्वॉड और पुलिस टीमें पहुंच चुकी है. राहत एवं बचाव का कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि चार मंजिला इमारत ढही है. दिल्ली पुलिस के अनुसार मुस्तफाबाद इलाके में आज सुबह एक इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. मलबे में दर्जन से ज्यादा लोग दबे हो सकते हैं.
बताया जा रहा है कि इस इमारत में घटना के समय करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद थे. इनमें से अभी तक दस लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. जबकि अभी 12 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है. दबे लोगों की संख्या को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा कि हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी. हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और हमें लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना मिली. NDRF, दिल्ली अग्निशमन सेवा लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है.
वहीं, मुस्तफाबाद में चल रहे स्क्सूय ऑपरेशन में जहां एक तरफ NDRF और पुलिस के जवान लगे हैं वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोग भी रेस्कूय ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं. वो घटना के बाद से ही इमारत के मलबे को हटाने में वहां मौजूद टीमों की मदद कर रहे हैं. कई स्थानीय लोग घटना की सूचना मिलने के बाद से ही मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटाने में दूसरी टीमों की मदद कर रहे हैं.
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
19 Apr 2025 19:12:05
लखनऊ। डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एनेस्थीसियालाॅजी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा तीन दिवसीय ऐनस्थीसिया रिफ्ररेशर कोर्स...
टिप्पणियां