हनुमान जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने प्रदेशवासियाें काे दी शुभकामनाएं
भाेपाल । भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान का प्राकट्याेत्सव आज यानि शनिवार काे देश भर में श्रद्धाभक्ति के साथ मनाया जा रहा है। धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक चैत्र महीने की पूर्णिमा को बजरंगबली का जन्म हुआ था, जिसके उपलक्ष्य में हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है। इस साल 12 अप्रैल 2025 यानी आज हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इसे हनुमान जयंती भी कहते हैं। इस दिन महावीर हनुमान जी की उपासना करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, साथ ही साधक को बल-बुद्धि वृद्धि का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने हनुमान जयंती पर प्रदेशवासियाें काे शुभकामनाएं देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने शनिवार काे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए अपने शुभकामना संदेश में लिखा नासै रोग हरै सब पीरा।जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।श्री हनुमान जयंती की सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।मारुति नंदन की कृपा सदैव हम सभी पर बनी रहे, रामदूत श्री हनुमान जी की भक्ति, सेवा और समर्पण भाव से हम प्रेरित होकर विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प की सिद्धि में योगदान दें, यही प्रार्थना है।जय बजरंगबली !
टिप्पणियां