'केसरी-2' की कमाई में हुआ इजाफा, 10वें दिन 8.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी-2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 10 दिन हो चुके हैं और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। थिएटरों में 'केसरी-2' देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में कोर्टरूम ड्रामा भी देखने को मिलता है। दस दिनों के भीतर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।
'केसरी-2' बैरिस्टर सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अदालत में बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। नौवें दिन 'केसरी-2' ने 7.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और दसवें दिन इसकी कमाई में और इजाफा हुआ। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 10वें दिन करीब 8.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब तक 'केसरी 2' की कुल कमाई 65.94 करोड़ रुपये हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सनी देओल की फिल्म को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'केसरी 2' का बजट करीब 280 करोड़ रुपये है। फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में 65.94 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। फिल्म में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, वहीं आर. माधवन एक ब्रिटिश वकील के किरदार में नजर आ रहे हैं। अनन्या पांडे फिल्म में दिलरीत गिल का किरदार निभा रही हैं। 'केसरी-2' का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है।
टिप्पणियां