बलरामपुर जिले में रात को हुई रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

बलरामपुर जिले में रात को हुई रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में मौसम विभाग ने आंधी और बौछारें का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते रविवार रात बलरामपुर जिले में गरज चमक के साथ हुई बारिश से सोमवार को सूरज की तपिश लोगों से राहत मिली है। पारा गिरने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बलरामपुर जिले में आज सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश होने की संभावना है। दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मराठवाड़ा के उत्तरी भाग से मन्नार की खाड़ी तक आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए औसत समुद्रतल से 0.9 किमी ऊपर उत्तर-दक्षिणी ट्रफ बनी हुई हैं। विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों येलो अलर्ट जारी किया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां