गड्ढे में कार पलटने से दंपति की मौत....
बाराबंकी। जिले की हैदरगढ़ काेतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर सोमवार की सुबह नाै बजे सड़क पर आए जानवर काे बचाने में कार अनियंत्रित हाेकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार दंपति की माैत हाे गई। पुलिस ने मृतकाें के शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की। हैदरगढ़ काेतवाल ने बताया कि अमेठी जिले के बीएचएल जगदीशपुर निवासी जितेंद्र सिंह पत्नी अंजू सिंह और परिवार के साथ लखनऊ की ओर जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर दाउदपुर गांव के पास सड़क पर आए जानवर से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में जितेंद्र और उनकी पत्नी अंजू की माैत हाे गई है। वहीं मृतकाें का बेटा आयुष सिंह और बहू श्वेता सिंह घायल हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज पहुंचाया। जिनमें श्वेता को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। मामूली रूप से घायल आयुष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
टिप्पणियां