साथी मजदूरों ने शरीर में कम्प्रेसर से भर दी हवा, नसें फटने से अस्‍पताल में तोड़ा दम

साथी मजदूरों ने शरीर में कम्प्रेसर से भर दी हवा, नसें फटने से अस्‍पताल में तोड़ा दम

इंदौर। इंदौर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। यहां दाल मिल में काम करने वाले एक युवक के 5 साथियों ने उसके शरीर में कम्प्रेसर से हवा भर दी। युवक को गंभीर अवस्था में मिल का मैनेजर एमवाय अस्पताल लाया। यहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह घटना रविवार सुबह आजाद नगर इलाके की है। युवक की पहचान तीन ईमली पालदा में रहने वाले मोतीराम (30) के रूप में हुई है। मोतीराम मजदूरी करता था। सुबह जब उसे एमवाय अस्पताल लाया गया तो उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। डॉक्टरों के पूछने पर साथ आया व्यक्ति फोन पर बात करते हुए अस्पताल से बाहर चला गया। फिर लौटकर नहीं आया। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मोतीराम को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद संयोगितागंज पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर में हवा के दबाव के कारण उसकी नसें फट गई और उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आसपास के थानों में जानकारी साझा की और मृतक के परिवार से संपर्क कर शिनाख्त कराई। मोतीराम जगन्नाथ दाल मिल में काम करता था। जबकि उसका परिवार खरगोन में रहता है। पुलिस ने मिल के मैनेजर धीरज लोवंशी से पूछताछ की तो उसने बताया कि सुबह उसने अन्य मजदूरों के साथ मिलकर मजाक में मोतीराम के साथ इस तरह का कृत्य किया टीआई विजय सिसोदिया ने बताया कि फैक्ट्री में सीसीटीवी लगे हैं, लेकिन जहां घटना हुई वहां ग्रीन नेट लगा है, इसलिए वहां का घटनाक्रम कैद नहीं हुआ। पुलिस ने फैक्ट्री का डीवीआर जब्त किया है। आरोपियों की पहचान जुटाकर तलाश की जा रही है। फिलहाल मैनेजर से पूछताछ चल रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। दाल मिल के मालिक ने बताया कि उसने मैनेजर को 4 माह पहले ही काम पर रखा था। वह पहले बस कंडक्टर था। वही चौक से मजदूर लेकर आता था। रात में भी वही मजदूर लेकर आया। यह कृत्‍य करने वाले साथी दिहाड़ी मजदूर है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

30 मई को बॉलीवुड की 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म ‘निकिता रॉय’ सिनेमाघरों में 30 मई को बॉलीवुड की 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म ‘निकिता रॉय’ सिनेमाघरों में
बॉलीवुड । 'दबंग गर्ल' के नाम से मशहूर सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों में खास...
25 अप्रैल तक मॉडल सोलर गांव चयन के लिए ग्राम पंचायतें करें आवेदन
20 अप्रैल को जावद में सीएम राईज स्‍कूल भवन का लोकार्पण करेंगे मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन
जयपुर में कैब चालक से लूट और फिर हत्या करने वाले गैंग का भंडाफोड़
वन नेशन, वन इलेक्शन एक लोकतांत्रिक दिशा में क्रांतिकारी कदम - हरीश द्विवेदी
उद्योग व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने सिद्धेश सिन्हा
डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पट्टी में 35 राजस्व शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण,