जेईई मेंस में महामना शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

बीएचयू के पूर्व छात्रों द्वारा संचालित शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव नवप्रयोग है यह सेवा प्रकल्प

जेईई मेंस में महामना शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

लखनऊ। भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा अर्जुनगंज में संचालित महामना शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में परचम लहराने का काम किया है। महामना शिक्षण संस्थान के सचिव रंजीव तिवारी ने बताया कि 2025 के जेईई मेंस की परीक्षा में संस्थान द्वारा गणित समूह के कुल 16 छात्रों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की गयी, जिनमें से 13 छात्रों ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की। इन सफल 13 में से 3 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। रायबरेली के अनुराग यादव , अमेठी के अल्पांश पांडेय और लखीमपुर के आदित्य गुप्ता , ये ऐसे विद्यार्थी है, जिन्हें भाऊराव देवरस सेवा न्यास दारा संचालित महामना शिक्षण संस्थान ने 11वीं और 12 वीं की पढ़ाई के साथ साथ दो वर्षों तक निःशुल्क जेईई मेंस कोचिंग प्रदान की। इनमें से किसी के पिता कृषक, किसी के दैनिक श्रमिक है।

नि:शुल्क कोचिंग व आवासी सुविधा उपलब्ध कराता है संस्थान यह संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर , सामाजिक के अंतिम छोर के मेधावी विद्यार्थी जो आईआईटी,नीट व पीएमटी की तैयारी कराता है। अभी तक संस्थान से पिछले निकले 50 से अधिक छात्र-छात्राएं देश और प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों से बी टेक और एमबीबीएस की उच्च शिक्षा ले रहे हैं । संस्थान समाज के सहयोग से उच्च शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को यथासंभव आर्थिक सहायता भी प्रदान करता है।

संस्थान की नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया महामना शिक्षण संस्थान ने आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र- छात्राओं के लिए नए सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया आगामी 1 मई से शुरू होगा । प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.mahamanasansthan.org पर किया जा सकता है। संस्थान में निःशुल्क कोचिंग के साथ निःशुल्क भोजन, आवास व कम्प्यूटर, इंटरनेट तथा कक्षा 11 व 12 की पढ़ाई के साथ विषय विशेषज्ञों व लखनऊ की अच्छी निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट के द्वारा उच्च स्तर की तैयारी करायी जाती है। इसके अतिरिक्त आइआइटी/ मेडिकल के पूर्व सफल विद्यार्थियों, विषय विशेषज्ञों तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन किया जाता है ।वे विद्यार्थी ही संस्थान के प्रवेश परीक्षा मे आवेदन कर सकते हैं, जो हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2025 में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं और कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने वाले हैं। परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 3.5 लाख रूपये से अधिक नहीं हो। प्रवेश परीक्षा से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपरोक्त वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी ।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां