30 मई को बॉलीवुड की 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म ‘निकिता रॉय’ सिनेमाघरों में

30 मई को बॉलीवुड की 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म ‘निकिता रॉय’ सिनेमाघरों में

बॉलीवुड । 'दबंग गर्ल' के नाम से मशहूर सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। दबंग, राउडी राठौड़ और सन ऑफ सरदार जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं सोनाक्षी अपने सहज अभिनय के लिए जानी जाती हैं। अब एक बार फिर वह बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं, इस बार एक बिल्कुल अलग अवतार में। उनकी आने वाली फिल्म 'निकिता रॉय' का पहला पोस्टर हाल ही में जारी किया गया है। पोस्टर में सोनाक्षी का लुक काफी रहस्यमयी और प्रभावशाली नजर आ रहा है, जिसे देखकर फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है।

हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर कर अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, जिसमें सोनाक्षी के साथ परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नैय्यर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सभी कलाकार सस्पेंस से भरे लुक में दिख रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में सोनाक्षी का अब तक का सबसे अलग और इंटेंस अवतार देखने को मिलेगा, जिसे देखकर दर्शकों की जिज्ञासा और भी बढ़ गई है।

फिल्म निकिता रॉय का निर्देशन कुश एस. सिन्हा ने किया है। इस थ्रिलर फिल्म को निक्की खेमचंद भगनानी, किंजल आहूजा घोन और विक्की भगनानी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर यह फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।------------------------

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां