कालानाडा के पास दाे ट्रेलर भिड़े, क्लिंकर से आग भड़की, एक ड्राइवर जिंदा जला

कालानाडा के पास दाे ट्रेलर भिड़े, क्लिंकर से आग भड़की, एक ड्राइवर जिंदा जला

नागाैर। बीकानेर रोड पर अलाय ग्राम पंचायत के कालानाडा के पास गुरुवार रात दाे ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों में टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में एक ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया, जबकि दूसरे ट्रेलर चालक को ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से केबिन तोड़कर बाहर निकाला। एक ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया, जिसकी पहचान नहीं हो सकी। हादसे में दूसरे ट्रेलर के चालक राजूराम (40) को ग्रामीणों ने जलते ट्रेलर की केबिन तोड़कर केबिन तोड़कर बाहर निकाला और एंबुलेंस से नागौर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया। सूचना मिलने पर श्रीबालाजी थाने की टीम के साथ नागौर से एएसपी सुमित कुमार, डीएसपी रामप्रताप विश्नोई, सदर थानाधिकारी सुरेश कस्वां पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर रात में यातायात सुचारू करवाया।

बीकानेर की तरफ से आ रहे ट्रेलर में क्लिंकर (कोयला) भरा हुआ था, जबकि नागौर से बीकानेर की ओर जा रहे ट्रेलर में गिट्टी भरी हुई थी। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। जिस वाहन में क्लिंकर भरा हुआ था, उसका चालक जिंदा जल गया। जिसमें गिट्टी भरी हुई थी, उसके चालक नसीराबाद क्षेत्र के न्यारा गांव निवासी राजूराम गुर्जर को ग्रामीणों ने ट्रेक्टर की सहायता से केबिन अलग कर बाहर निकाल लिया। राजू के साथ क्लीनर ओम गुर्जर भी था, जिसको मामूली चोटें आई। क्लिंकर में आग लगने के कारण करीब दाे घंटे तक आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन का धरना प्रदर्शन 22 अप्रैल को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन का धरना प्रदर्शन 22 अप्रैल को
बस्ती - सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन द्वारा 22 अप्रैल को कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर प्रस्तावित विशाल धरना प्रदर्शन को सफल...
दबंगों द्वारा जमीन पर जबरिया कब्जे की कोशिशः डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुर्शिदाबाद घटना से राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन 21 अप्रैल को
कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किया गया पोषण जागरूकता का आयोजन
जनसमस्याओं का निराकरण किया जाय समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण तरीके से
विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने फूंका ममता सरकार का पुतला