आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त 223 पदों के सम्बन्ध में सीडीओ ने बैठक कर दिए निर्देश
अंबेडकर नगर। जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त 223 पदों में भर्ती हेतु आंगनबाड़ी भर्ती पोर्टल पर आवेदिकाओं द्वारा किए गए आवेदन के सापेक्ष आय जाति एवं निवास के ऑनलाइन सत्यापन में पात्र/ अपात्र पाई गई आवेदिकाओं से संबंधित (अपात्रता का कारण सहित) विवरण से सभी को अवगत होने के लिए रिक्त आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित ग्राम सभा के पंचायत भवन पर चस्पा कराया गया तथा पात्र आवेदिकाओं को बुलावा पत्र एवं कंट्रोल रूम से दूरभाष से अवगत कराते हुए लोहिया भवन में 18 मार्च से 25 मार्च 2025 तक बुलाकर उनके मूल प्रमाण पत्रों से मिलान के पश्चात भी विभिन्न स्तरों पर प्राप्त शिकायतों को सूचीबद्ध कराते हुए प्रकरण से संबंधित उभयपक्षों की सुनवाई की तिथि 9 अप्रैल 2025 को निश्चित करते हुए बुलवाया पत्र के माध्यम से दोनों पक्षों को विकास भवन में चयन समिति के समक्ष अपनी बात रखने का पूर्ण अवसर दिया गया एवं साक्ष्य भी लिए गए।
जहांगीरगंज ,रामनगर ,कटेहरी ,भीटी ,भियांव ,जलालपुर, अकबरपुर एवं बसखारी तथा शहर परियोजना में अधिकतर शिकायतें आय प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र के संबंध में थी।
इनमें ज्यादातर 6 माह के अंदर एपीएल एवं बीपीएल दोनों जारी आय प्रमाण पत्रों से संबंधित थी। कुछ शिकायतें वार्ड में जारी निवास प्रमाण पत्र से भी संबंधित थी। बैठक मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल द्वारा निर्देशित किया गया कि आय एवं निवास से संबंधित सभी गंभीर शिकायतों में जनपद स्तरीय कमेटी गठित कर जांच कराई जाएगी तथा जांचोंप्रांत नियमानुसार नियुक्ति की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सदस्य सचिव आंगनबाड़ी चयन समिति एस0के0 सिंह को निर्देशित किया गया कि शासन की मनसानुरूप पूर्ण पारदर्शिता एवं सुचिता के दृष्टिगत गंभीर शिकायतों की शीघ्र जांच करवायें व विवाद रहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर चयन की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए चयनित आवेदिकाओं का जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर अति शीघ्र नियुक्ति पत्र वितरित कराएं।
टिप्पणियां