पेड़ से लटका मिला युवक का शव

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

औरैया। जनपद इटावा के लवेदी थाना क्षेत्र के अस्तपुरा गाँव निवासी युवक एक महीना पहले औरैया जनपद के फफूँद थाना क्षेत्र के पसईपुर केशमपुर गांव में अपनी ननिहाल आया था। बुधवार की बीती रात शराब के नशे में अपने घर जाने की जिद कर अपनी नानी से झगड़ रहा था। नशे की हालत में घर से निकल गया। रात को ननिहाल के लोगों ने तलाश की l गुरुवार सुबह गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर एक दूसरे गांव के बाहर खेत में खड़े पेड़ से उसका शव लटका मिला l सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l

जनपद इटावा के लवेदी थाना क्षेत्र के गाँव अस्तपुरा निवासी दलवीर सिंह का सत्तरह वर्षीय पुत्र गंभीर दोहरे फफूँद थाना क्षेत्र के गाँव पसईपुर केशमपुर निवासी अपने नाना ध्रुपलाल के घर एक महीना पहले आया था l गुरुवार सुबह गाँव केशमपुर पसईपुर से लगभग तीन किलोमीटर दूर गाँव दसरौरा के बाहर आम के पेड़ से उसका शव लटकशा मिला। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। ननिहाल वालाें ने उसकी पहचान की। मृतक की माँ किरन देवी का स्वर्गवास हो गया था। मृतक के छोटे भाई प्रांशु आयु लगभग पंद्रह वर्ष ने बताया कि माँ के गुजर जाने के बाद बड़ा भाई मृतक गंभीर और बहन उपासना सोलह वर्ष अक्सर अपनी नानी जय देवी के पास आकर रहते थे l बड़ा भाई भी लगभग एक महीने पहले नानी के घर आया था। बुधवार की रात अधिक शराब पी लेने के कारण वह नानी से घर जाने की जिद करने लगा था। मना करने के बाद भी रात लगभग नौ बजे घर से भाग गया। ननिहाल के लोगों ने रात में काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला l वह कक्षा 12 तक पढ़ा था l गुरुवार सुबह जब शव लटका होने की खबर मिली तब गाँव जाकर देखा l घटना स्थल पर मृतक के ननिहाल वाले व उसका छोटा भाई था l घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैl

फांसी लगने के बाद मृतक के पैर जमीन पर थे
मृतक ने जिस पेड़ की डाल पर फंदा बनाकर फाँसी लगाई थी, वह डाल पेड़ के थुआ के करीब थी। गे हूं के गट्ठर बांधने वाली पन्नी भी लम्बी थी। मृतक का गला कसा हुआ था लेकिन उसके पैर जमीन पर (पेड़ के थुआ )पर मुडे़ हुए रखे थे l घटना स्थल पर मृतक की ननिहाल के लोग रो रहे थे l किसी की यह समझ में नही आ रहा था कि मृतक यहां तक पहुंचा कैसे ?

मृतक नंगे पैर था, आस-पास नहीं था जूता -चप्पल
मृतक फांसी पर नंगे पैर लटका था, घटना स्थल के आस पास कोई जूता या चप्पल पड़ी नजर नहीं आ रही थी l रास्तों से अनजान युवक नंगे पैर आखिर मेन रोड फफूँद बाबरपुर मार्ग छोड़कर अपने ननिहाल के गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर लिंक रोड पर कैसे पहुंचा l

घटना स्थल के पास एक एंड्रॉइड फोन टूटा पड़ा था
घटना स्थल के पास ही पेड़ के थुआ पर एक एंड्रॉएड फोन टूटा पड़ा था l फोन को एक ईंट पर रखकर दूसरी छोटी ईंट से तोड़ा गया, यह साफ दिखाई दे रहा था l मोबाइल किसने और क्यों तोड़ा l शव के पास ही मोबाइल टूटा पड़ा था l

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के  437वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्न गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के  437वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्न
लखनऊ ।गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर,  के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जज़्जौर, मनावा,...
मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी, हजारों का भला
हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हिरासत में
गरम माहौल में गलती से पाक सीमा में पहुंचा बीएसएफ जवान
जंगले पर लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी
लापता युवक का शव नाली में मिला, पुलिस जांच में जुटी
पाकिस्तान ने शिमला समझौते स्थगित करने का लिया निर्णय