पहलगाम हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार आज

पहलगाम हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार आज

रायपुर। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के समता कालोनी निवासी कारोबारी दिनेश मिरानिया का शव बीती रात दिल्ली से नियमित फ्लाइट के जरिए रायपुर लाया गया। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बुधवार रात एयरपोर्ट से उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एम्बुलेंस में उनके आवास पर ले जाया गया। राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा और अन्य भाजपा नेताओं ने हवाई अड्डे पर पुष्पांजलि अर्पित की। मीरानिया का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके समता कॉलोनी इलाके के घर में पहुंचा, परिजन बिलखते नजर आए और पूरा माहौल गमगीन हो गया। लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां