डिजाईन एवं तकनीकी विकास कार्यशाला कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
महाराजगंज ,वर्तमान यांत्रिक युग में हस्तकला अत्यधिक प्रासंगिक है और इस प्रकार के कार्यक्रम के संचालन से हस्तशिल्पी भविष्य में इसे रोजगार के रूप में अपना कर अपने आर्थिक स्तर में सुधार कर सकतीं हैं।
उक्त उद्गार कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं महराजगंज हैण्डीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 जनपद- महराजगंज द्वारा संचालित अम्बेडकर हस्तशिल्प विकास योजनान्तर्गत दिनांक-03.04.2025 को 30 चयनित हस्तशिल्पियों हेतु स्थानीय ग्रा0- भागाटार, मिठौरा बाजार जनपद- महराजगंज में आयोजित 25 दिवसीय डिजाईन एवं तकनीकी विकास कार्यशाला कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि देवेन्द्र द्विवेदी, प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र महराजगंज ने व्यक्त किया। आगे उन्होने कहा कि सदियों से भारत की पहचान हस्तशिल्प के कारण अद्वितीय हुआ करती थी जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विकासशील स्थिति में पहुच चुका है जिसका भारतीय अर्थव्यवस्था एवं शिल्पियों के आर्थिक स्तर के उत्थान में काफी योगदान रहा है। इस प्रकार के डिजाईन एवं तकनीकी विकास कार्यशाला कार्यक्रम से हस्तशिल्पियों को स्वावलंबन के साथ साथ इस कला का पुर्ण रूप से वाणिज्यिक उपयोग कर सफल उद्यामी बन जीवन स्तर को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। द्विवेदी द्वारा शिल्पियों के उत्साह को देख कर काफी सराहना करते हुए अपने स्तर से हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उक्त कार्यक्रम में कुल 30 चयनित हस्तशिल्पियाँ प्रतिभाग कर रहीं हैं।
उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम भागाटार के ग्राम प्रघान शेषमणि ने उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य, उपयोगिता एवं महत्ता के बारे में विस्तार से बताया अतिथियों ने शिल्पियों को आधुनिक बाजार मांग के अनुसार उत्कृष्ट उत्पाद बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कम्पनी के निदेशकगण द्वारा अतिथियों सहित सभी का स्वागत किया। इस दौरान वाराणसी से आए इम्पैनल्ड डिजाइनर श्री संतोष कुमार ने डिजाइन एवं तकनीकी विकास कार्यशाला कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए शिल्पियो को इससे लाभान्वित हो कर एक सफल उद्यमी बन कर अपना खुद का कारोबार शुरू कर अपने आर्थिक स्तर में वृद्वि करने हेतु प्रेरित किया साथ ही बताया कि यह कार्यक्रम 25 दिवसीय है जो कि अनवरत दिनांक 27 अप्रेल तक चलेगा।
उक्त अवसर पर समाज सेवी धर्मेन्द्र कुमार, आलम, सहित अनेकों गड़मान्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियां