लखनऊ पुलिस ने तैयार की 51 थानों में ‘ईगल मोबाइल टीम’
पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने की प्रेसवर्ता
लखनऊ। राजधानी में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी थानों में 'ईगल मोबाइल टीम' का गठन किया गया है। इस टीम को ‘क्रिमिनल सर्विलांस एंड मॉनिटरिंग टीम’ नाम भी दिया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य अपराधियों की मॉनिटरिंग और वेरिफिकेशन करना होगा। पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देश पर सभी थानों में ‘ईगल मोबाइल टीम’ का गठन किया गया है।
जानकारी के मुताबिक इस विशेष पहल के तहत लखनऊ के 51 थानों में ‘ईगल टीम’ का गठन किया गया है। हर टीम में एक हेड कांस्टेबल और एक सिपाही को शामिल किया गया है। इन टीमों को अलग से दोपहिया वाहन भी मुहैया कराए गए हैं। जिससे वे घर-घर जाकर पेशेवर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों का वेरिफिकेशन कर सकें। पुलिस आयुक्त के अनुसार, ईगल टीम को प्रतिदिन 10 अपराधियों का डोजियर तैयार करना अनिवार्य होगा। यह डोजियर स्कैन कर जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो को भेजा जाएगा और ‘त्रिनेत्र एप’ पर अपलोड किया जाएगा।
साथ ही, थानों में अपराधियों के एलबम भी समय-समय पर अपडेट किए जाएंगे। टीम के कार्यों की निगरानी के लिए एक अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जहां सभी पुलिसकर्मी अपनी दैनिक रिपोर्ट साझा करेंगे। इन रिपोर्ट्स की समीक्षा डीसीपी क्राइम द्वारा की जाएगी। खास बात यह है कि ईगल टीम के सदस्यों को अन्य किसी ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा, जिससे वे केवल निगरानी कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकें। ईगल टीम द्वारा दी गई जानकारियों का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए डीसीआरबी कार्यालय में एक विशेष कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है।
इस कंट्रोल रूम के माध्यम से अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी। इस पूरी योजना में डीसीपी क्राइम को ‘ईगल मोबाइल’ का नोडल अफसर नियुक्त किया गया है, जो सभी टीमों के कार्यों की निगरानी और समन्वय का कार्य करेंगे।
टिप्पणियां