रामनवमी: जुग जुग जियसु ललनवा, भवनवा के भाग जागल हो!

लखननगरी में रही रामनवमी की गूंज, कन्याओं के पांव पखारे

रामनवमी: जुग जुग जियसु ललनवा, भवनवा के भाग जागल हो!

  • बालिकाओं को ओढ़ाई चुनरी, बाल लंगूरों को लगाया भोग
  • दही जलेबी की खूब रही डिमांड, पूड़ी छोला, बिस्किट चॉकलेट भी बांटे

लखनऊ। इस बार रविवार का दिन कहने को सप्ताह का आखिरी यानी हमेशा की तरह सार्वजनिक अवकाश का समय होता है जिस दौरान अधिकांश लोग दिन में आराम करते हैं और शाम होते ही बाहर निकल पड़ते हैं। लेकिन इस दिन प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव पड़ने के साथ ही लखनऊ वासियों का यह छुट्टी का दिन, सुबह से ही घरों की साफ-सफाई, रामनवमी पर्व पर स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाने की तैयारी और फिर होम, हवन पूजन, दान आदि करते हुए महिला शक्ति की प्रतीक कुंआरी कन्याओं के पांव पखारने और उन्हें पकवान आदि खिलाने की चली आ रही सनातन परंपरा को निभाने की जिम्मेदारी...कुछ ऐसे ही अबकी बार रविवार का दिवस लोगों का बीता।

जुग जुग जियसु ललनवा, भवनवां के भाग्य जागल हो, ललना लाल होई हैं, कुलवा के दीपक, मनवा में आस लागल हो...वहीं दोपहर उपरोक्त कार्यों से निवृत्त होने के साथ ही कॉलोनियों में महिलाओं की मंडली ने रामनवमी पर आधारित सोहर, गीत आदि का गान शुरू कर दिया और पूरा वातावरण संगीतमय और राम भक्ति से ओतप्रोत हो गया। ऐसे में एक तरफ जहां परिवार के लोग बालिकाओं को रंगबिरंगी चुनरी, ओढ़नी, दुपट्टा ओढ़ाकर और उनके पांव पखारते हुए आशीर्वाद ले रहे थे तो दूसरी ओर शक्तिस्वरूपा के इन प्रतीकों के संग लंगूर के रूप में छोटे बच्चों का भी उत्साह देखते बना। इन्हें भी भक्तगणों ने बड़े ही श्रद्धा और चाव से स्वादिष्ट भोजन का भोग लगाया।

77

शहर के सभी मंदिरों में सुबह से भक्तों का रेला दर्शन पूजन आदि के लिये लगा दिखायी दिया। एक प्रकार से राजधानी लखनऊ यानी लखननगरी अपने अभिभावकरूपी बड़े भैया प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव से गंूजायमान होता दिखा तो वहीं नन्हीं-मुन्नी बालिकाओं और बेटियों को जिस आदर भाव के साथ हर श्रेणी के शहर वासी भोजनरूपी प्रसाद का वितरण कर रहे थे, वो काफी मार्मिक रहा। 

मंदिरों के आसपास सवेरे से ही कन्याओं की भीड़ डटी रही, जबकि कई कॉलोनियों और मोहल्लों में हर जगह कन्या खिलाई का रस्म अदायगी करनी थी, तो एक साथ सबके यहां पहुंच पाना मुश्किल होता दिखा। व्यंजनों में सबसे अधिक दही जलेबी, पूड़ी छोली सब्जी, पुलाव, बिस्किट चॉकलेट की जोड़ी दिखी जबकि कॉपी पेंसिल और नकदी पैसे भी कन्याओं के बीच बांटे गये। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हिन्दू महासभा ने लगाई बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की गुहार हिन्दू महासभा ने लगाई बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की गुहार
रांची। अखिल भारत हिन्दू महासभा की प्रदेश इकाई ने पश्चिम बंगाल में पर हुए हमले के विरोध में राष्ट्रपति शासन...
लालगंज मेेले में खोया पाया शिविर का समापनः 100 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया
अवधी भोजपुरी लोकगीत, लोक नृत्य विरासत में दिया सद्भावना का संदेश
लीवर डे पर डा. प्रमोद ने किया मरीजों को जागरूक
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन का धरना प्रदर्शन 22 अप्रैल को
दबंगों द्वारा जमीन पर जबरिया कब्जे की कोशिशः डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुर्शिदाबाद घटना से राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की