देवरिया में पिस्टल और तलवार लहराते दो युवकों का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार
By Mahi Khan
On
देवरिया। गौरीबाजार थाना की पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ है, जिसमें ये लोग पिस्टल और तलवार लहरा रहे थे। इनके पास से पिस्टल 32 बोर मय कारतूस संग तलवार बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि जिले में ऑपरेशन तलाश चलाया जा रहा है। इसके तहत एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में फैल रहा था। इसमें दो युवक तलवार और पिस्टल लहरा रहे थे। यह वीडियो 12 अप्रैल का है। इसका संज्ञान लेकर गौरी बाजार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान गौरीबाजार के साकिन कालाबन निवासी रितेश यादव और अजय राजभर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपिताें के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
28 Apr 2025 14:53:09
लखनऊ। मड़ियांव के फैजुल्लागंज में सोमवार को आग से करीब 70 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। मौके पर पहुंची...
टिप्पणियां