भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शिकायत एवं निस्तारण के लिए आनलाइन सी-विजिल ऐप हुआ विकसित

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शिकायत एवं निस्तारण के लिए आनलाइन सी-विजिल ऐप हुआ विकसित

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं निर्वाचन संबंधी अन्य प्रकार की शिकायत करने तथा शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु आनलाइन सी-विजिल एप विकसित किया गया है।

महराजगंज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं निर्वाचन संबंधी अन्य प्रकार की शिकायत करने तथा शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु आनलाइन सी-विजिल एप विकसित किया गया है। उक्त एप पर चुनाव की घोषणा के दिनांक से मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत अपलोड की जा सकती है। सी-विजिल एप का प्रयोग करने हेतु शिकायतकर्ता द्वारा स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से सी–विजिल सिटीजन ऐप डाउनलोड कर अपना मोबाइल नम्बर डालकर ओटीपी के माध्यम से ऐप में लॉगिन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। सी-विजिल   ऐप एक जी.आइ.एस. आधारित ऐप है जिसमें साक्ष्य के तौर पर केवल लाइव फोटो, अधिकतम 02 मिनट का वीडियो, आडियो (अधिकतम 05 मिनट पुराना) ही अपलोड किया जा सकता है। शिकायत अपलोड होने के उपरान्त 100 मिनट के अन्तर्गत ही शिकायत का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी द्वारा उसी एप के माध्यम से सुनिश्चित किया जाता है। निस्तारण के पश्चात् विवरण शिकायतकर्ता के सी-विजिल एप पर स्वतः उपलब्ध हो जायेगा। शिकायतकर्ता द्वारा सी–विजिल ऐप पर शिकायत दर्ज कराते ही शिकायतकर्ता की जीपीएस लोकेशन और शिकायत का नोटिफिकेशन सी–विजिल कंट्रोल रूम को स्वत: प्राप्त हो जाता है। नोटिफिकेशन प्राप्त होने के 05 मिनट के भीतर संबंधित क्षेत्र में सक्रिय उड़नदस्ता टीम को अवगत कराया जाता जो 45 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए संबंधित आरओ/एआरओ के डिसाइडर ऐप पर रिपोर्ट प्रेषित कर दिया जायेगा। संबंधित एआरओ द्वारा अगले 50 मिनट के भीतर प्रकरण को नियमानुसार निक्षेपित किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता की उद्घोषणा के साथ ही जनपद में सी–विजिल कंट्रोल रूम ने कार्य करना शुरू कर दिया है। जनपद के सभी नागरिकों से अपील किया जाता है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में आनलाइन शिकायत हेतु आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल ऐप का प्रयोग करें।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News