अधिकारी अपने-अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों के लिए रूटचार्ट का निर्धारण करें : जिलाधीश

अधिकारी अपने-अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों के लिए रूटचार्ट का निर्धारण करें : जिलाधीश

श्योपुर। जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि, शांतिपूर्ण मतदान के लिए श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। एक सेक्टर में 10 से लेकर 12 तक मतदान केन्द्रों को शामिल किया गया है, सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों के लिए रूटचार्ट का निर्धारण करें तथा समय प्रबंधन करते हुए मतदान केन्द्रों पर पहुंचने में लगने वाले समय का आंकलन करके रखे, जिससे आवश्यकता पडऩे पर तत्काल मतदान केन्द्र पर पहुंचा जा सकें। जिलाधीश ने कहा कि, मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जायें, इसके साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर ले। जिन मतदान केन्द्रों में संसाधनों की आवश्यकता हो अथवा मरम्मत कराई जानी हो, इसकी रिपोर्ट संबंधित एआरओ को प्रदान की जाए। इसी प्रकार विभागीय अधिकारी भी यह सुनिश्चित कर ले कि उनके भवनों में बनाए गए मतदान केन्द्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि शैडो एरिया वाले मतदान केन्द्रों की जानकारी भी प्रदान की जाए। ऐसे मतदान केन्द्र जहां भवन में अतिरिक्त कक्ष है, उनका उपयोग मतदाताओं के लिए वेटिंग कक्ष के रूप में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए 12डी फार्म के आधार पर होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सेक्टर अधिकारी अपनी डायरी में सभी महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर भी रखे। शहरी क्षेत्र में महिला प्रबंधित बूथ बनाए जाएंगे, ऐसे मतदान केन्द्रों पर परिसर के बाहर भी प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाए।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के तहत श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 35 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 33 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। बैठक में अतिरिक्त जिलाधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एके रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज गढवाल, बीएस श्रीवास्तव, उदयवीर सिंह सिकरवार, उप जिलाधीश संजय जैन, एसडीओपी राजीव गुप्ता, श्री प्रवीण अष्ठाना सहित सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से करें भ्रमण: अभिषेक: पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद ने निर्देश दिए कि, मतदान केन्द्रों के ग्रामों में ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर बांउडओवर किया जाए, जिनके द्वारा निर्वाचन के दौरान विघ्न फैलाने की संभावना है। इसके तहत विभिन्न दबाव समूहों को चिन्हित किया जाए तथा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। सेक्टर एवं पुलिस के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर ऐसे क्षेत्र जो वलनेरेवल की श्रेणी में आते है, वहां वलनेरेवल्टी खत्म करने के लिए उपाय सुनिश्चित करें। निर्वाचन के दौरान भयमुक्त वातावरण निर्माण करने के लिए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक एवं जिलाबदर तथा एनएसए की कार्रवाई की जाए।



Tags:

About The Author

Latest News

चुनाव के समय अन्य जिलों में पुलिस  ड्यूटी पर लगने से चोरी की अधिक आशंका रहती है : राजकिशोर चुनाव के समय अन्य जिलों में पुलिस ड्यूटी पर लगने से चोरी की अधिक आशंका रहती है : राजकिशोर
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) सर्राफा एसोसिएशन गाजियाबाद के संरक्षक और निधि ज्वेलर्स के स्वामी राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि उनकी...
भगवान परशुराम पराक्रम के कारक, सत्य के धारक और चिरंजीवी हैं : डॉली शर्मा
भाजपा की सभा में कैबिनेट मंत्री के लिए जुटाई मनरेगा मजदूरों की भीड़
पैसे के लेनदेन में युवक ने खाया जहर, मौत
महाराणा प्रताप युवाओं के प्रेरणास्रोत: ब्रजेश 
मतगणना सुपरवाइजर/मतगणना सहायकों का हुआ प्रशिक्षण 
42 लाख की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार