दो महिलाओं को पिस्टल दिखा जान से मारने की धमकी देकर लूटे पन्द्रह लाख रुपये

दो महिलाओं को पिस्टल दिखा जान से मारने की धमकी देकर लूटे पन्द्रह लाख रुपये

जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में बुधवार देर शाम को बदमाशों ने सी-स्कीम में डीयर पार्क के सामने केसरी भवन बिल्डिंग में स्थित कार्यालय में काम कर रही दो महिलाओं को पिस्टल दिखाकर पन्द्रह लाख रुपये लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले गए। वहीं लूट की सूचना पर पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद सहित पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ली और साथ ही इलाके में नाकाबंदी भी करवाई। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया। उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि बुधवार शाम साढ़े पांच बजे दो बदमाश बाइक से अशोक नगर थाना इलाके में स्थित केसरी भवन बिल्डिंग के एक कार्यालय में पहुंचे। यह कार्यालय इसी बिल्डिंग के मालिक डॉक्टर केसी चौधरी का है, जो कैश कलेक्शन के लिए बनाया गया है। दोनों बदमाशों ने कार्यालय में मौजूद दो महिलाओं को पिस्टल दिखा कर धमकाया कि अगर आवाज की तो गोली मार देंगे। इस पर महिलाएं अपनी जगह बैठ गईं। इसके बाद बदमाशों ने दराज में रखी हुई लॉकर की चाबी निकाली और लॉकर में रखे हुए पन्द्रह लाख रुपये लूट कर भाग गए।

बदमाशों के जाने के बाद महिलाओं ने कार्यालय के मालिक को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और साथ ही शहर में नाकाबंदी कराई गई। बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार दोनों बदमाशों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। जिन्होंने पन्द्रह मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया। साथ ही दोनों महिलाओं के बयान लिए गए है। जिस तरह से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि लुटेरों ने पूरी तरह से रेकी है और संभवत लूट की वारदात में किसी परिचित का हाथ हो सकता है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News