आंधी-बारिश से दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानें प्रभावित, आज भी चेतावनी

आंधी-बारिश से दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानें प्रभावित, आज भी चेतावनी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी सहित पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार को धूल भरी तेज आंधी के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 450 से ज्यादा उड़ानें बाधित हुईं। उड़ानों में देरी के कारण हवाई अड्डे पर सैकड़ों यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कुछ उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा। परेशान यात्रियों ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए। 
 
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सोशल मीडिया पर बताया कि हवाईअड्डे पर स्थिति में सुधार हो रहा है। हालांकि शुक्रवार रात मौसम बिगड़ने के कारण कुछ उड़ानें दूसरे दिन शनिवार को भी प्रभावित हुई हैं। विमानन कंपनी एअर इंडिया ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से उड़ान की स्थिति पता करने के बाद ही हवाईअड्डे पर पहुंचने का अनुरोध किया। साथ ही, कहा कि दिल्ली आने और जाने वाली हमारी कुछ उड़ानें या तो विलंब से हैं या उन्हें डायवर्ट किया गया है। 
 
औसतन 40 मिनट की देरी
उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार24डॉट कॉम पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 450 से अधिक उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई है और विमानों के प्रस्थान में औसत देरी 40 मिनट से अधिक रही। विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा, दिल्ली में हवाई ट्रैफिक जाम के कारण विमानों को उड़ान भरने और उतरने की मंजूरी देरी से दी जा रही है। दरअसल, हवाईअड्डे पर अभी केवल तीन रनवे चालू हैं। एक रनवे रखरखाव कार्यों के लिए बंद है।
 
कई राज्यों में आंधी की चेतावनी : मौसम विभाग 
मौसम विभाग ने बताया कि अगले चौबीस घंटों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित कुछ राज्यों में तेज हवाओं के साथ आंधी चल सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है। 
 
आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
राजधानी का मौसम तेज गर्मी के बीच शुक्रवार शाम अचानक सुहावना हो गया।  एक ओर लोगों को गर्मी से लोगों को राहत मिली, वहीं आंधी ने जान-माल दोनों का नुकसान कर दिया। शाम होते-होते अचानक दिल्ली फायर सर्विस और पीसीआर के कंट्रोल रूम की घंटियां बजने लगीं। कहीं पेड़ गिरा था तो कहीं दीवार और बिजली के खंभे। इस साल पहली बार दिल्ली फायर सर्विस के कंट्रोल रूम को एक दिन में 215 कॉल मिलीं।   
 
ककरौला गांव में निर्माणाधीन मकान की दीवार दूसरे मकान की छत पर गिरने से 10 साल की अनवी की मौत हो गई, जबकि उसकी चाची सावित्री जख्मी हो गईं। मंडावली इलाके में निर्माणाधीन मकान की दीवार सड़क पर गिरने से तीन लोग चपेट में आ गए। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में कुल 10 लोग किसी न किसी वजह से जख्मी हो गए।  
 
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि हनुमान मंदिर रोड पर एक पेड़ इनोवा गाड़ी पर गिर गया। न्यू रोहतक रोड, ज्योति नगर, सराय रोहिल्ला, प्रशांत विहार, सफदरजंग, विकासपुरी, नारायणा लोहा मंडी, हरिनगर, लोधी काॅलोनी, ताल कटोरा और रोहिणी सेक्टर-16 समेत दूसरी जगहों पर भी पेड़ गिर गए। कई जगह लोगों को मामूली चोटें आई। इसके अलावा 13 जगहों पर दीवार गिरने की सूचना मिली। कई तारों में आग लग गई तो कहीं खंभा, रेलिंग समेत दूसरे भारी सामान तेज आंधी में जमींदोज हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कुल्लू में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बंद रहे बाजार कुल्लू में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बंद रहे बाजार
कुल्लू। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते...
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शिमला में बाजार बंद
पहलगाम आतंकी हमले के कारण कांग्रेस ने स्थगित की 'संविधान बचाओ' रैली
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए तीनाें का किया गया अंतिम संस्कार
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पिता-पुत्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
युवा कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ जताया आक्राेश, किया पुतला दहन
इंदौर-भोपाल हाइवे पर बेकाबू ट्रक पलटने के बाद लगी आग, चालक की मौत