भारत के फैसले से पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन!

पीएम शहबाज शरीफ ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक

भारत के फैसले से पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन!

इस्लामाबाद। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती, 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई फैसले किए। जिसके बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार रात कहा कि सिंधु जल संधि को स्थगित करने और राजनयिक संबंधों में कटौती करने के भारत के कदम पर उचित जवाब के लिए शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व गुरुवार को बैठक करेंगेआसिफ ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय कदमों का उचित जवाब देने के लिए निर्णय लिए जाएंगे। इस बैठक में सेना के तीनों अंगों के प्रमुख और प्रमुख कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। ऐसी बैठकें ऐसे महत्वपूर्ण अवसरों पर बुलाई जाती हैं जब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी होती है।
 
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक्शन
वहीं, पहलगाम में नृशंस हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा बलों को उच्च सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया गया। सीसीएस की बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संवाददाताओं को बताया कि 1 मई, 2025 तक राजनयिक संबंधों में और कटौती के माध्यम से उच्चायोगों में तैनात लोगों की कुल संख्या वर्तमान में 55 से घटाकर 30 कर दी जाएगी।
 
मिस्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा/सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित (पर्सोना नॉन ग्राटा) घोषित किया गया है और उनसे एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि भारत भी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना, वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। मिस्री ने कहा कि दोनों उच्चायोगों से सेवा सलाहकारों के पांच सहायक कर्मचारियों को भी वापस लिया जाएगा।
 
1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगीसीसीएस की बैठक ढाई घंटे तक चली और इसमें अटारी एकीकृत जांच चौकी को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया गया। मिस्री ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों को दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी एसवीईएस वीजा को रद्द माना जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी, जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय रूप से सीमापार आतंकवाद को अपना समर्थन बंद नहीं कर देता। अटारी में एकीकृत सीमा चौकी को बंद करने के बारे में मिस्री ने कहा कि जो लोग वैध प्रमाण-पत्र के साथ सीमा पार गए हैं, वे एक मई से पहले उस मार्ग से लौट सकते हैं। 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गाजियाबाद से केसीएफ का संदिग्ध आतंकी मंगत सिंह गिरफ्तार गाजियाबाद से केसीएफ का संदिग्ध आतंकी मंगत सिंह गिरफ्तार
गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की नोएडा टीम और गाजियाबाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बुधवार रात...
राज्यपाल ने नीरज के घर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की
 शिमला में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकामनाएं
26 अप्रैल से बिहार में आंधी और बारिश की संभावना
नशे में गाड़ी चलाने पर 13,165 चालान, 1300 गिरफ्तार, 3391 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड
बंगाल के दो पर्यटकों के शव कोलकाता पहुंचते ही पसरा मातम