जननी सुरक्षा, गोल्डन कार्ड एवं आयुष्मान भारत, संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन 

जननी सुरक्षा, गोल्डन कार्ड एवं आयुष्मान भारत, संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन 

फ़िरोज़ाबाद, जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा की अध्यक्षता में जननी सुरक्षा, गोल्डन कार्ड एवं आयुष्मान भारत तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान  की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया। 

बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी ने निर्देशित किया कि  सभी स्वास्थ्य इकाईयाँ स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से उपलब्ध करायें और जनपद की स्वास्थ्य रैंक को उच्च स्तर पर लेकर आयें। 

बैठक में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए 48 घंटे के भीतर होने वाले लाभार्थी भुगतान को शत- प्रतिशत कराये जाने का निर्देश दिया समीक्षा में पाया गया कि ब्लॉक शिकोहाबाद में जननी सुरक्षा योजना का लाभार्थी भुगतान कम होने पर अधीक्षक को निर्देशित किया कि प्रतिदिन भुगतान व प्रसव की समीक्षा करें। 

बेठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम बदन राम ने सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जननी सुरक्षा योजना के 10 प्रतिशत लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। 

अपर जिलाधिकारी ने संबंधित चिकित्सकों से पूछा कितनी डिलीवरी हो रही है, और इसमें  इतने उतार चढ़ाव क्यों आ रहे हैं। उन्होंने अस्पताल में डिलीवरी कम होने पर भी नाराजी व्यक्त की, उन्होंने जेएसएस भुगतान के बारे में भी जानकारी ली, उन्होंने कहा कि पुराने डाटा की समीक्षा मत करो, इसको अपडेट करो अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एका खैरागढ़, मदनपुर, धनपुरा सबसे कम भुगतान करने वाली आशाओं की इकाई रही है।

उन्होंने संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि आशा व आंगनबाड़ी की जिम्मेदारी है, इसमें सुधार लाएं और भुगतान ज्यादा से ज्यादा कराये, इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि डीसीपीएम और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आशा आंगनबाड़ियों के भुगतान को देखे औऱ कोई भी भुगतान लंबित न रहे, एका के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर और उनके कार्यों की स्थिति ठीक न होने पर उनका स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। मदनपुर में आशाओं के भुगतान की स्थिति जानने पर अवगत कराया कि वाउचर लेट हो गये हैं। जिस कारण पेमेंट नहीं हो पाया है। जल्द से जल्द पेमेंट करा दिया जाएगा, अपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि आशा प्राइवेट पेशेंट तो नहीं ले जा रही है। और जोआशा काम नहीं कर रही हैं ,और प्राइवेट डिलीवरी करवा रही हैं, तो ऐसी आशाओं को हटाने की कार्रवाई करें। अपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित चिकित्सकों से नगर पालिका और नगर पंचायत एवं लोकल बॉडीज में संचारी रोग की स्थिति को भी जाना।

 इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू का एक भी कैसे निकलने पर उस पर त्वरित कार्रवाई करें, नगला पदम नारखी में भी अभियान चलाकर डेंगू के कैसे को देखें, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिए कि गांव में गड्ढा में पानी कहीं भी भरा है। उसे चिन्हित करें, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने भी समस्त खंड विकास अधिकारी और पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि एक दूसरे से सहयोग लेकर कैस के  निकलने पर ध्यान रखें और उन पर तुरंत कार्रवाई करें। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि जितनी भी आशाये अगर प्राइवेट में पेशेंट को ले जाती पकड़ी गई तो  सख्त कार्रवाई की जाएगी, एवं सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को यह भी हिदायत देते हुए कहा कि अगर वह छुट्टी पर जाते हैं। तो सूचना देकर ही जाये एवं किसी भी केंद्र पर ताला नहीं लगा मिले, टूण्डला सी एच ओ के बिना अवकाश स्वीकृत कराये ड्यूटी  से  निरंतर ग़ायब रहने की जाँच कराने पर सत्य पाया गया। जिस पर उसकी संविदा समाप्त करने की भी निर्देश अपर जिलाधिकारी ने दिया।

बी एच एस एन सी में समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बजट जो मिल रहा है। उसे यूटिलाइज करें, अगर आप बजट को यूटिलाइज नहीं करते हैं, तो यह एक्सेप्टेबल नहीं होगा एवं ये वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है, उन्होंने एका की 17% की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टिकरण जारी करने के निर्देश दिये, अपर जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को  प्रोग्राम वाइज ओवरऑल फंड यूटिलाइज के कम खर्च करने पर भी नाराजगी व्यक्त की।

सीआरएस पोर्टल से जारी किये जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में जसराना टूंडला प्रगति कम होने पर उनको चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यों में सुधार लाएं, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें, आयुष्मान मित्र के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर से धनपुरा, अरांव, खैरगढ़ की जानकारी लेने पर वहां की स्थिति सही नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी वजह से प्रोग्राम पीछे जा रहा है। एक हफ्ते में प्रगति सही नहीं पाई जाती है, तो आप पर कार्रवाई की जाएगी, अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा अल्ट्रासाउंड  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही हो, बाहर कोस्ट ज्यादा आती है।

 बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की मेडिकल कॉलेज के कार्य को भी मॉनिटरिंग करते रहें और थोड़ा सख्ती की जरूरत है।  बैठक में डॉo हँसराज,डॉo नवीन जैन, डॉo रमेश चंद्र केशव,डॉo फारुक अहमद,डॉ० पवन वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डी०पी० एम० मोहम्मद आलम, डैम सौरभ जैन, डी० सी० पी० एम० रवि कुमार,प्रबल प्रताप आदि उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती (परसरामपुर) - थाना परसरामपुर पुलिस व स्वाट टीम बस्ती द्वारा थाना परसरामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 111/2025 धारा 70(2), 115(2),...
एएसपी ने किया थाना नगर का वार्षिक निरीक्षण,दिए निर्देश
हिन्दू महासभा ने लगाई बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की गुहार
लालगंज मेेले में खोया पाया शिविर का समापनः 100 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया
अवधी भोजपुरी लोकगीत, लोक नृत्य विरासत में दिया सद्भावना का संदेश
लीवर डे पर डा. प्रमोद ने किया मरीजों को जागरूक
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन का धरना प्रदर्शन 22 अप्रैल को