इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की बढ़कर आएगी सैलरी

 इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की बढ़कर आएगी सैलरी

चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने बुधवार को अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत को उनके मूल वेतन के 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी।

अप्रैल 2025 के वेतन/पेंशन के साथ मिलेगा
खबर के मुताबिक, वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए बयान में कहा गया है कि संशोधित डीए और डीआर अप्रैल 2025 के वेतन/पेंशन के साथ दिया जाएगा। जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक की अवधि के लिए बकाया राशि का भुगतान मई 2025 में किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों को फायदा मिलेगा। इनकी सैलरी में बढ़ोतरी हो जाएगी।

इन राज्यों में भी बढ़ा महंगाई भत्ता
हरियाणा से पहले हाल के दिनों में गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, सिक्किम, झारखंड, महाराष्ट्र की सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी कर दिया है। इन राज्यों में भी महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत या इससे ज्यादा बढ़ाया गया है। कर्मचारियों को एरियर के रूप में बकाया राशि भी दी गई।

जरूरत हुई को रिटायर कर्मचारी होंगे नियुक्त!
हरियाणा सरकार ने हाल ही में एक फैसले में कहा है कि सभी विभागों की सुचारू व्यवस्था के लिए (जरूरत महसूस होने पर) रिटायर हो चुके कर्मचारियों को दोबारा सहयोग के लिए नियुक्ति देने की कवायद की है। रिटायर सरकारी कर्मचारियों की दोबारा नियुक्ति के मामलों को स्वीकृति देने का अंतिम अधिकार मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। इस संबंध में 25 मार्च 2025 को मंत्रिपरिषद की बैठक में फैसला लिया गया था।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गाजियाबाद से केसीएफ का संदिग्ध आतंकी मंगत सिंह गिरफ्तार गाजियाबाद से केसीएफ का संदिग्ध आतंकी मंगत सिंह गिरफ्तार
गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की नोएडा टीम और गाजियाबाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बुधवार रात...
राज्यपाल ने नीरज के घर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की
 शिमला में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकामनाएं
26 अप्रैल से बिहार में आंधी और बारिश की संभावना
नशे में गाड़ी चलाने पर 13,165 चालान, 1300 गिरफ्तार, 3391 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड
बंगाल के दो पर्यटकों के शव कोलकाता पहुंचते ही पसरा मातम