आरसीबी बनाम दिल्ली: बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

आरसीबी बनाम दिल्ली: बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

आरसीबी बनाम दिल्ली: विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 162 रन बनाए। इसके जवाब में RCB की टीम ने विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या के शानदार अर्धशतक की मदद से 163 रनों का लक्ष्य 4 विकेट खोकर 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 4 चौके जड़े। वहीं, क्रुणाल पांड्या 9 साल बाद अर्धशतक जड़ने का कमाल किया। क्रुणाल ने 47 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े। टिम डेविड ने 5 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 19 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे।

RCB की टीम टॉप पर पहुंची
RCB ने इस सीजन 7 मैच अपने नाम किए हैं और घर के बाहर खेले अपने सभी 6 मैच जीतने का बड़ा कारनामा कर दिया है। यही नहीं, RCB ने इस सीजन लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी चार मैच जीते हैं। दिल्ली को हराने के साथ ही RCB ने अपने खाते में 14 पाइंट करते हुए पाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा कर लिया है। गुजरात टाइटंस की टीम टेबल में दूसरे स्थान पर खिसक गई है। तीसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस की टीम है। मुंबई के 12 पाइंट हैं। दिल्ली 12 पाइंट के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है। 

भुवी ने गेंदबाजी में किया कमाल
इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी RCB की टीम ने भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को 162/8 रन के स्कोर पर रोक दिया। RCB की ओर से भुवनेश्वर ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि जोश हेजलवुड ने 2 विकेट अपने नाम किए। इस तरह जोश हेजलवुड ने 10 मैचों में 18 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया। 

RCB की गेंदबाजी के खिलाफ दिल्ली के बल्लेबाज अपने ही घर में खुलकर खेल नहीं सके। फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली। हालांकि, इसके लिये उन्हें 39 गेंदों का सामना करना पड़ा और एक भी छक्का नहीं लगा सके। ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंद में 34 रन बनाए।  केएल और स्टब्स के अलावा और कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखनऊ के फैजुल्लागंज में आग से 70 झोपड़ियां जलकर राख लखनऊ के फैजुल्लागंज में आग से 70 झोपड़ियां जलकर राख
लखनऊ। मड़ियांव के फैजुल्लागंज में सोमवार को आग से करीब 70 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। मौके पर पहुंची...
गड्ढे में कार पलटने से दंपति की मौत....
सुजन चक्रवर्ती ने तृणमूल पर किया व्यंग्य, कहा -जितना बड़ा नेता उतना बड़ा चोर
आबकारी घोटाला और फर्जी चालान के मामले में इंदौर-भोपाल-जबलपुर में ईडी का छापा
फरीदाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े तीन बदमाश
परेश रावल का खुलासा-..जब 15 दिनों तक 'पेशाब को बीयर जैसे पीना पड़ा
पहलगाम में हमले की जगह ही फिल्माया गया था 'बजरंगी भाईजान' का क्लाइमेक्स सीन