पंजाब के गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल

पंजाब के गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल

आईपीयल : पंजाब किंग्स की टीम ने आरसीबी के खिलाफ मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया। बारिश की वजह से ये मुकाबला 14-14 ओवर्स का खेला गया, जिसमें आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर्स में 95 रनों का स्कोर बनाया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की तरफ से बल्लेबाजी में टिम डेविड ने 26 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने भी इस टारगेट का पीछा करते हुए अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। पंजाब की टीम ने इस टारगेट को 12.1 ओवर्स में हासिल कर लिया।

नेहाल वढेरा ने खेली शानदार पारी जीत दिलाकर लौटे
आरसीबी के खिलाफ मैच में 96 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को पहला झटका 22 के स्कोर पर प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा जो 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इस मैच में प्रियांश आर्या भी बल्ले से कोई खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके जिसमें वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और जोश इंग्लिश के बीच तीसरे विकेट के लिए 20 रनों की साझेदारी हुई। पंजाब ने अपना तीसरा विकेट कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में गंवाया जो सिर्फ 7 रन ही इस मैच में बनाने में कामयाब हो सके, वहीं जोश इंग्लिश 14 रन बनाकर आउट हो गए।

53 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी पंजाब किंग्स की टीम के लिए जीत की राह आसान करने का जिम्मा नेहाल वढेरा और शशांक सिंह की जोड़ी ने उठाया जिसमें दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 21 गेंदों में 28 रनों की साझेदारी देखने को मिली। नेहाल के बल्ले से इस मैच में 33 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली तो। पंजाब किंग्स टीम की ये इस सीजन में 5वीं जीत है। आरसीबी के लिए गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने तीन विकेट तो वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट हासिल किए।

आरसीबी की तरफ से सिर्फ टिम डेविड के बल्ले का दिखा कमाल
इस मैच में आरसीबी टीम की बल्लेबाजी को लेकर बात की जाए तो उसमें टिम डेविड के बल्ले का कमाल देखने को मिला। आरसीबी ने एक समय 63 के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद टिम डेविड ने 50 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर को 95 रनों तक पहुंचाया। वहीं आरसीबी की तरफ से इसके अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 23 रनों की पारी खेली। पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्को यान्सन और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट हासिल किए।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जयपुर में कैब चालक से लूट और फिर हत्या करने वाले गैंग का भंडाफोड़ जयपुर में कैब चालक से लूट और फिर हत्या करने वाले गैंग का भंडाफोड़
जयपुर। राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में 12 अप्रैल को हुए कैब चालक मुनेश हत्याकांड की वारदात का खुलासा...
वन नेशन, वन इलेक्शन एक लोकतांत्रिक दिशा में क्रांतिकारी कदम - हरीश द्विवेदी
उद्योग व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने सिद्धेश सिन्हा
डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पट्टी में 35 राजस्व शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण,
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ
जेईई मेंस में महामना शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार