पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर घर में चखा पहली जीत का स्वाद

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर घर में चखा पहली जीत का स्वाद

आईपीयल : IPL 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच भिड़ंत हुई। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 20 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने प्रियांश आर्य के ताबड़तोड़ शतक की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली। आर्य ने अपनी शतकीय पारी में 7 चौके और 9 छक्के जड़े। आर्य के अलावा शशांक सिंह ने 36 गेंदों पर ताबड़तोड़ 52 रन बनाए और नाबाद लौटे। शशांक ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, मार्को येनसन ने 19 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े। चेन्नई की ओर से आर अश्विन और खलील अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि मुकेश चौधरी और नूर अहमद को 1-1 विकेट मिला।

चेन्नई के बल्लेबाजों ने फिर किया निराश
पंजाब किंग्स के 219 रनों के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 5 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। डेवन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे ने 42 रन बनाए। धोनी 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। धोनी ने अपनी छोटी सी तूफानी पारी में 1 चौका और 3 छक्के जड़े। रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब किंग्स की ओर से लॉकी फर्ग्युसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, यश ठाकुर और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 

घर में जीता पहला मुकाबला
चेन्नई को हराकर पंजाब ने तीसरी जीत दर्ज की और घर में इस सीजन पहली बार जीत का स्वाद चखा। CSK पर मिली इस जीत से पंजाब के 6 अंक हो गए हैं और वह पाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। पाइंट्स टेबल में टॉप-5 पर मौजूद सभी टीमों के 6 अंक हैं। सिर्फ नेट रन रेट का अंतर है। वहीं, लगातार चौथी हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 9वें पायदान पर बरकरार है। चेन्नई ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज की है। 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हिन्दू महासभा ने लगाई बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की गुहार हिन्दू महासभा ने लगाई बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की गुहार
रांची। अखिल भारत हिन्दू महासभा की प्रदेश इकाई ने पश्चिम बंगाल में पर हुए हमले के विरोध में राष्ट्रपति शासन...
लालगंज मेेले में खोया पाया शिविर का समापनः 100 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया
अवधी भोजपुरी लोकगीत, लोक नृत्य विरासत में दिया सद्भावना का संदेश
लीवर डे पर डा. प्रमोद ने किया मरीजों को जागरूक
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन का धरना प्रदर्शन 22 अप्रैल को
दबंगों द्वारा जमीन पर जबरिया कब्जे की कोशिशः डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुर्शिदाबाद घटना से राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की