नशीली कफ सिरप और टैबलेट के साथ दो गिरफ्तार

मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था अवैध कारोबार

नशीली कफ सिरप और टैबलेट के साथ दो गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण। जिला के भेलाही थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप और टैबलेट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मोहम्मद शाहरुख ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भेलाही बाजार स्थित जय गुरुदेव मेडिकल स्टोर में अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही एक विशेष टीम गठित कर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर से 49 बोतल प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप और 468 टैबलेट बरामद की गईं। पूछताछ में यह भी सामने आया कि मेडिकल स्टोर की आड़ में यह अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भेलाही निवासी गौरी शंकर के पुत्र रजनीकांत कुमार और आदापुर निवासी अवध किशोर के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है। दोनों को मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां पूछताछ के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे की इस बुराई से बचाया जा सके।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लालगंज मेेले में खोया पाया शिविर का समापनः 100 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया लालगंज मेेले में खोया पाया शिविर का समापनः 100 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया
बस्ती - लालगंज स्थित कुंआनों, मनवर संगम तट पर लगने वाले विशाल मेले में समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा...
अवधी भोजपुरी लोकगीत, लोक नृत्य विरासत में दिया सद्भावना का संदेश
लीवर डे पर डा. प्रमोद ने किया मरीजों को जागरूक
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन का धरना प्रदर्शन 22 अप्रैल को
दबंगों द्वारा जमीन पर जबरिया कब्जे की कोशिशः डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुर्शिदाबाद घटना से राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन 21 अप्रैल को